Advertisement

अमीर शख्स बोला- 'मेरा बेटा खूब गर्लफ्रेंड्स बनाए, कॉलेज में बच्चे पैदा करे', भड़के लोग

एक अमीर पिता की चाहत है कि उनका बेटा ढेर सारी गर्लफ्रेंड्स बनाए और कॉलेज में पढ़ने के दौरान बच्चे पैदा करे. पिता के इस बयान पर लोगों का गुस्सा भड़क उठा है.

प्रतीकात्मक फोटो (Getty) प्रतीकात्मक फोटो (Getty)
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 21 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 3:01 PM IST
  • चीन के जाने-माने निवेशक हैं पिता
  • चैट एक ग्रुप में हो गई थी वायरल

चीन (China) के जाने-माने इंवेस्‍टर डिंग पेंग (Ding Peng) इन दिनों चर्चा में हैं. चर्चा की वजह है उनका दिया गया बयान. उन्‍होंने एक अजीबोगरीब बयान दिया है. जिसमें उन्‍होंने कहा कि वह चाहते हैं कि उनका बेटा जमकर जिंदगी के आनंद ले.

उनकी तरह बोरिंग जिंदगी न जिए. डिंग पेंग यहीं नहीं रुके, उन्‍होंने अपने बेटे से चाहतों की लिस्‍ट बयां कर डाली है. डिंग चाहते हैं कि उनका बेटा बहुत सारी महिलाओं को डेट करे. डिंग के बेटे की अभी दो ही गर्लफ्रेंड्स हैं. 

Advertisement

महिलाओं को आ गया एक-दूजे पर प्यार! दोनों ने पतियों को छोड़ा

'पति को दी है छूट, वह चाहे जितनी महिलाओं को प्यार करे': फेमस मॉडल

ये पूरा वाक्‍या WeChat ग्रुप में हुआ. जहां उन्होंने चैट के दौरान ये बातें कही. उनकी ये चैट वायरल हो गई है. वह बोले, उनकी चाहत है कि उनका बेटा एडल्ट फिल्में देखे, कई महिलाओं को डेट करे. कॉलेज में पढ़ने के दौरान ही बच्‍चे पैदा करे. हालांकि, उनका बेटा सेकंडरी स्कूल का स्‍टूडेंट है.

डिंग ने यह भी कहा कि वह बिल्‍कुल नहीं चाहते हैं कि उनका बेटा पढ़ाई में ज्‍यादा लीन हो जाए. वह बोले- उसके अकाउंट में ढेर सारा पैसे ट्रांसफर कर दिया है. ताकि वह घर पर अपनी गर्लफ्रेंड्स को डिनर के लिए बुलाए. इस समय उसकी दो गर्लफ्रेंड हैं. इस पर डिंग ने कहा, वह मुझसे तो बेहतर है.

Advertisement

चैट हो गई चीक 
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्‍ट के अनुसार, डिंग ने ये सारी बातें एक सेमी प्राइवेट चैट ग्रुप में की थी. लेकिन ग्रुप के सदस्‍य ने उनकी चैट को लीक कर दिया. इसके बाद ये चैट वायरल हो गई. उन्‍होंने ग्रुप में लिखा कि मैंने कठिन जिंदगी जी है. मैं बिल्‍कुल भी नहीं चाहता कि बेटा मेरे नक्‍शेकदम पर चले. मैं चाहता हूं कि वह हाईस्‍कूल में ढेर सारी लड़कियों के साथ सोए. जब वह कॉलेज में जाए तो वह बच्‍चे पैदा करे. उनकी इस वायरल चैट की लोगों ने जमकर आलोचना की है. 

Ding Peng

बाद में दी सफाई 
thecover.cn से बात करते हुए डिंग ने इस मामले में सफाई भी दी, उन्‍होंने कहा कि वह कमेंट करते हुए इमोशनल हो गए थे. क्‍योंकि उनकी किसी से ग्रुप में बहस हो गई थी. वह बोले कि आमतौर पर अगर कोई इस तरह की बातें करे तो उनकी सहमति नहीं होती है. हालांकि, उन्‍होंने ये भी कि वह आलोचनाओं की परवाह नहीं करते हैं. 

जाना माना नाम हैं डिंग  
डिंग पेंग (Ding Peng) चीन में जाना माना नाम है. उन्‍होंने अपनी मास्‍टर डिग्री नानजिंग ( Nanjing) में मौजूद यूनिवर्सिटी (Southeast University ) से साल 1992 में ली थी. वहीं शंघाई जियाओ तोंग यूनिवर्सिटी (Shanghai Jiao Tong University) से उन्‍होंने डॉक्‍टरेट की डिग्री ली.

Advertisement

दोनों ही चीन के उच्‍च श्रेणी के शिक्षण संस्‍थान माने जाते हैं. डिंग इस समय दो कंपनियों में शेयर होल्‍डर और एक अन्‍य कंपनी में सीनियर मैनेजर हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement