Advertisement

पाकिस्तान में पूर्व मंत्री की फजीहत... पुलिस को देखते ही वापस कोर्ट में भागे फवाद चौधरी, देखें वीडियो

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी के नेता फवाद चौधरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें गाड़ी से नीचे उतरकर कोर्ट की तरफ भागते देखा जा सकता है. कहा जा रहा है कि वह दोबारा गिरफ्तारी के डर से बचने के लिए हाईकोर्ट की ओर भागे थे. 

इस्लामाबाद हाईकोर्ट से फवाद चौधरी को बाहर लाते वकील इस्लामाबाद हाईकोर्ट से फवाद चौधरी को बाहर लाते वकील
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 मई 2023,
  • अपडेटेड 4:21 PM IST

पाकिस्तान में सियासी हलचल थमने का नाम नहीं ले रही है. पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने देश की सत्तारूढ़ सरकार और सेना के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के कई नेता कानूनी कार्रवाई का सामना कर रहे हैं. ऐसे में उनकी पार्टी के वरिष्ठ नेता फवाद चौधरी को मंगलवार को इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने रिहा करने के आदेश दिए. लेकिन इस बीच कुछ ऐसा हुआ कि वह खुद ही अपनी फजीहत करा बैठे. 

Advertisement

इमरान खान की सरकार में सूचना एवं प्रसारण मंत्री रहे फवाद चौधरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें हाईकोर्ट की तरफ भागते देखा जा सकता है. कहा जा रहा है कि वह दोबारा गिरफ्तारी के डर से बचने के लिए हाईकोर्ट की ओर भागे थे.

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सफेद कुर्ता पायजामा पहने फवाद जमानत मिलने के बाद एसयूवी में बैठते हैं. लेकिन वह अचानक ही एसयूवी से उतरकर तेजी से हाईकोर्ट की ओर भागने लगते हैं. 

डॉन न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस के कोर्ट पहुंचने के बाद फवाद ने यह कदम उठाया. दरअसल उन्हें डर था कि एक अन्य मामले में उन्हें दोबारा गिरफ्तार किया जा सकता है.

वहीं, फवाद की पत्नी हीबा ने ट्वीट कर बताया कि पुलिस ने उन्हें (फवाद) दोबारा गिरफ्तार करने की कोशिश की.

Advertisement

फवाद को अगवा करने की कोशिश

इस पूरे घटनाक्रम पर पीटीआई का कहना है कि फवाद चौधरी को अगवा करने की एक और कोशिश की गई. पीटीआई की ओर से जारी किए गए वीडियो में वकीलों का एक समूह फवाद को इस्लामाबाद हाईकोर्ट के भीतर से बाहर लाता दिख रहा है.

पीटीआई ने ट्वीट कर कहा कि जमानत दिए जाने के बाद फवाद को सुप्रीम कोर्ट से अगवा किया गया था. अब एक बार फिर जमानत मिलने के बाद उन्हें इस्लामाबाद हाईकोर्ट से अगवा करने की कोशिश की गई. 

बता दें कि फवाद चौधरी को सरकारी योजना की सार्वजनिक तौर पर निंदा करने के लिए गिरफ्तार किया गया था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement