Advertisement

US: ट्रम्प के घर छापे पर बड़ा खुलासा, न्यूक्लियर दस्तावेजों की तलाश में पहुंची थी FBI

FBI ने हाल ही में ट्रम्प के फ्लोरिडा स्थित मार ए लागो घर पर छापेमारी की थी. इस दौरान एफबीआई ने वहां से दस्तावेजों से भरे एक दर्जन बॉक्स जब्त किए थे. इतना ही नहीं द न्यूज वीक से एफबीआई सूत्रों ने खुलासा किया है कि ये छापेमारी जानबूझकर ऐसे वक्त पर की गई, जब ट्रम्प घर पर नहीं थे.

donald trump (फाइल फोटो) donald trump (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • फ्लोरिडा,
  • 12 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 7:09 AM IST

अमेरिकी जांच एजेंसी FBI द्वारा पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के फ्लोरिडा स्थित घर पर छापे के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. बताया जा रहा है कि एफबीआई ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के घर पर ये छापेमारी न्यूक्लियर दस्तावेजों समेत अन्य सामानों की तलाश में की थी. वॉशिंगटन पोस्ट ने सूत्रों के हवाले से यह बड़ा दावा किया है. 

दरअसल, FBI ने हाल ही में ट्रम्प के फ्लोरिडा स्थित मार ए लागो घर पर छापेमारी की थी. इस दौरान एफबीआई ने वहां से दस्तावेजों से भरे एक दर्जन बॉक्स जब्त किए थे. इतना ही नहीं द न्यूज वीक से एफबीआई सूत्रों ने खुलासा किया है कि ये छापेमारी जानबूझकर ऐसे वक्त पर की गई, जब ट्रम्प घर पर नहीं थे. अधिकारियों का मानना था कि ट्रम्प की मौजूदगी से कार्रवाई प्रभावित हो सकती है. इतना ही नहीं ट्रम्प रेड का इस्तेमाल राजनीतिक लाभ के लिए भी कर सकते थे. 
 
आधिकारिक कागजातों की तलाश में थी रेड

इससे पहले कहा गया था कि एफबीआई की ये रेड राष्ट्रपति कार्यालय से जुड़े आधिकारिक कागजातों की तलाश में है, जिन्हें ट्रम्प के व्हाइट हाउस छोड़ने के बाद फ्लोरिडा लाया गया था. न्याय विभाग ट्रम्प के खिलाफ दो मामलों में जांच कर रहा है. पहला मामला 2020 के राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों को उलटने के प्रयास के मामले में और दूसरा दस्तावेजों को संभालने के संबंध में. अप्रैल मई में भी इस मामले में जांच एजेंसी ने फ्लोरिडा में ट्रम्प के करीबियों से पूछताछ की थी.

Advertisement

FBI के मुताबिक, एजेंसी प्रेसिडेंशियल रिकॉर्ड एक्ट और वर्गीकृत सामग्री के रखरखाव संबंधी कानूनों में संभावित उल्लंघन के मामले में जांच कर रही है. नेशनल आर्चीज एंड रिकॉर्ड एडमिनिस्ट्रेशन (NARA) ने 2022 में व्हाइट हाउस के रिकॉर्ड के 15 बक्से बरामद किए थे. ये बॉक्स मार-ए-लागो भेजे गए थे. उस समय NARA ने कहा था कि नियमों के मुताबिक, ट्रम्प के व्हाइट हाउस छोड़ने पर दस्तावेजों से भरे ये बॉक्स नेशनल आर्चीज भेजे जाने थे.

ट्रम्प ने बताया था काला दिन

उधर, रेड को लेकर ट्रम्प ने बयान जारी कर जानकारी दी थी. डोनाल्ड ट्रम्प ने बताया था कि पाम बीच पर स्थित मार ए लागो पर एफबीआई के अधिकारियों ने रेड डाली है और इसे सीज कर दिया है. ट्रम्प ने कहा था, यह हमारे देश के लिए काला वक्त है. अमेरिका के राष्ट्रपति के साथ ऐसा पहले कभी नहीं हुआ. यह न्याय तंत्र का हथियार के तौर पर गलत इस्तेमाल करने जैसा है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement