Advertisement

सीरिया में रासायनिक हमले में 58 की मौत, कई बच्चे भी शामिल

सीरिया के पश्चिमी इदलिब प्रांत में मंगलवार को हुए रासायनिक हमले में 58 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 11 बच्चे भी शामिल हैं.

सीरिया  में रासायनिक हमला सीरिया में रासायनिक हमला
IANS
  • दमिश्क,
  • 04 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 6:11 PM IST

सीरिया के पश्चिमी इदलिब प्रांत में मंगलवार को हुए रासायनिक हमले में 58 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 11 बच्चे भी शामिल हैं. सीरियन ऑब्जरवेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के अनुसार यह हमला इदलिब प्रांत के खान शयखुन कस्बे में हुआ. मेडिकल टीम के अनुसार, ऐसा लगता है कि लोगों की मौत दम घुटने से हुई.

इस बीच, सीरिया में विपक्षियों की उच्च स्तरीय वार्ता समिति ने ट्विटर पर दावा किया कि इस हमले में करीब 100 लोगों की मौत हुई. इससे पहले मंगलवार को एक फेसबुक पोस्ट में कहा गया कि क्लोरीन गैस वाले चार थर्मोबेरिक बम गिराए गए.

Advertisement

फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हमले के लिए इस्तेमाल किए गए विमान सीरियाई थे या सरकार के सहयोगी रूस के.

रासायनिक हमले की यह खबर सीरिया के भविष्य को लेकर ब्रसेल्स में होने वाली दो दिवसीय सम्मेलन शुरू होने से पहले आई है, जिसका आयोजन यूरोपीय संघ व संयुक्त राष्ट्र की मेजबानी में हो रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement