Advertisement

ताइवान की संसद में हंगामा, फेंकी कुर्सियां, महिलाएं भी उलझीं

संसद और विधानसभा में सांसदों को व्यवहार को लेकर अपने देश में तो सवाल उठते ही रहे हैं. लेकिन ताइवान की संसद से एक बेहद चौकाने वाला नजारा सामने आया है. यहां संसद भवन में पक्ष और विपक्ष के सांसद एक-दूसरे से भिड़ गए. इतना ही नहीं इस दौरान संसद की महिला सदस्य भी एक-दूसरे से उलझ गईं.

ताइवान की संसद में हंगामा ताइवान की संसद में हंगामा
केशवानंद धर दुबे
  • नई दिल्ली,
  • 15 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 9:58 AM IST

संसद और विधानसभा में सांसदों को व्यवहार को लेकर अपने देश में तो सवाल उठते ही रहे हैं. लेकिन ताइवान की संसद से एक बेहद चौकाने वाला नजारा सामने आया है. यहां संसद भवन में पक्ष और विपक्ष के सांसद एक-दूसरे से भिड़ गए. इतना ही नहीं इस दौरान संसद की महिला सदस्य भी एक-दूसरे से उलझ गईं.

ताइवान में एक इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट के विरोध में विपक्षी दलों ने जबर्दस्त हंगामा किया. हंगामे के दौरान दोनों तरफ से एक दूसरे पर कुर्सियां फेंकी गई. वॉटर बैलून से भी हमला किया गया. प्लेकार्ड और पर्चियों से शुरू हुए विरोध प्रदर्शन में मारपीट और लात-घूसों की बारिश शुरू होने लगी.

Advertisement

हंगामा होने का कारण

विवाद तब बढ़ा जब  कुओमिंतांग के सांसदों ने फॉरवर्ड दिखने वाले बुनियादी ढांचा विकास कार्यक्रम के बजट प्रस्तावों की आलोचना की. इसके बाद सांसदों ने एक-दूसरे से हाथापाई शुरू कर दी. एक दूसरे को खिंचना और हिलाना शुरू किया. एक दूसरे पर पानी के वॉटर बैलून से हम ला किया गया.

इससे पहले भी हुआ हंगामा

पिछले साल सरकारी छुट्टियां घटाने को  लेकर ताईवान की संसद में विपक्षी पार्टी ने जमकर हाथापाई हुई थी. इसमें कई लोग घायल हो गए थे. ताइवान की रूलिंग डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (DPP) ने एक अमेंडमेंट बिल पास किया था. इस बिल में 7 सरकारी छुट्टियां कम कर दी गई थी, जिसके चलते ये हंगामा हुआ था. अपोजिशन पार्टी कुओमिंतांग के मेंबर्स ने इसका विरोध शुरू कर दिया. पार्टी का कहना था कि रूलिंग डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी ने पब्लिक हॉली-डे घटाकर वर्कर्स के साथ धोखा किया है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement