Advertisement

26/11 हमले के मास्टरमाइंड लखवी पर पाकिस्तान ने की कार्रवाई, सभी बैंक खाते सीज

माना जा रहा है कि पाकिस्तान ने यह कार्रवाई फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) की ग्रे लिस्ट से बाहर आने के लिए किया है.

मुंबई हमले का मास्टरमाइंड है लखवी (फाइल फोटो) मुंबई हमले का मास्टरमाइंड है लखवी (फाइल फोटो)
कमलजीत संधू
  • नई दिल्ली,
  • 22 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 9:16 PM IST
  • 12 साल बाद जकीउर रहमान लखवी पर लगे वित्तीय प्रतिबंध
  • फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स की ग्रे लिस्ट से बाहर आने के लिए कार्रवाई
  • एफएटीएफ ने जून 2018 में पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट में डाल दिया था

पाकिस्तान ने 88 प्रतिबंधित आतंकी संगठनों और उनके प्रमुख के खिलाफ कार्रवाई की है. 26/11 हमले के लगभग 12 साल बाद जकीउर रहमान लखवी पर कड़े वित्तीय प्रतिबंध लगाए गए हैं. 2008 मुंबई अटैक का मास्टरमाइंड लश्कर-ए-तैयबा आतंकी जकीउर रहमान लखवी यूएन द्वारा भी वांछित घोषित किया गया है. हालांकि इसी साल अप्रैल महीने में पाकिस्तान ने अपनी निगरानी सूची से जकीउर रहमान लखवी के नाम हटा दिए थे. इमरान सरकार ने लखवी के बैंक खातों और संपत्तियों को सीज करने के आदेश दिए हैं. 

Advertisement

माना जा रहा है कि पाकिस्तान ने यह कार्रवाई फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) की ग्रे लिस्ट से बाहर आने के लिए किया है. पाकिस्तान ने 88 प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों और हाफिज सईद, मसूद अजहर समेत उनके आकाओं पर वित्तीय प्रतिबंध लगाए हैं. पाकिस्तान ने इन आतंकी संगठनों और उनके आकाओं की सभी संपत्तियों को जब्त करने और बैंक खातों को भी सील करने के आदेश दिए हैं.

पेरिस स्थित एफएटीएफ ने जून, 2018 में पाकिस्तान को ‘ग्रे लिस्ट’ में डाला था और इस्लामाबाद को 2019 के अंत तक कार्ययोजना लागू करने को कहा था लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण इस समय सीमा बढ़ा दी गई थी. 

सरकार ने 18 अगस्त को दो अधिसूचनाएं जारी करते हुए 26/11 मुंबई हमले के साजिशकर्ता और जमात-उद-दावा के सरगना सईद, जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख अजहर और अंडरवर्ल्ड डॉन इब्राहीम पर प्रतिबंधों की घोषणा की थी.

Advertisement

FATF के एक्‍शन से बचने की कवायद, पाकिस्तान ने माना कराची में है दाऊद

बता दें, पाकिस्तान सरकार ने हाल ही में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) द्वारा जारी नई सूची के अनुपालन में आतंकवादी समूहों के 88 आकाओं और सदस्यों पर प्रतिबंध लगाए हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement