Advertisement

रूस के मखाचकाला में गैस स्टेशन पर विस्फोट, 3 बच्चों समेत 25 लोगों की मौत, 66 घायल

दक्षिणी रूसी क्षेत्र दागेस्तान में एक गैस स्टेशन पर आग लगने से तीन बच्चों सहित 25 लोगों की मौत हो गई. इसके पहले सामने आई खबर में 12 लोगों के मरने की जानकारी सामने आई थी. रिपोर्ट में कहा गया था कि, दक्षिणी रूस के मखाचकाला शहर में एक गैस स्टेशन पर विस्फोट में कम से कम 12 लोग मारे गए और 50 लोग घायल हुए हैं.

रूस के माखाचकला में विस्फोट के बाद लगी आग (सांकेतिक फोटो) रूस के माखाचकला में विस्फोट के बाद लगी आग (सांकेतिक फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 7:07 AM IST

दक्षिणी रूसी क्षेत्र दागेस्तान में एक गैस स्टेशन पर आग लगने से तीन बच्चों सहित 25 लोगों की मौत हो गई. इंटरफैक्स समाचार एजेंसी ने मंगलवार (15 अगस्त) को क्षेत्रीय आपातकालीन चिकित्सकों का हवाला देते हुए रिपोर्ट दी है. हादसे में 66 लोग घायल भी हुए हैं. अधिकारियों ने कहा कि आग सोमवार रात (14 अप्रैल) दागेस्तानी राजधानी माखचकाला में एक राजमार्ग के किनारे एक ऑटो मरम्मत की दुकान में लगी और विस्फोटों के कारण पास के गैस स्टेशन तक फैल गई. 

Advertisement

इसके पहले सामने आई खबर में 12 लोगों के मरने की जानकारी सामने आई थी. रिपोर्ट में कहा गया था कि, दक्षिणी रूस के मखाचकाला शहर में एक गैस स्टेशन पर विस्फोट में कम से कम 12 लोग मारे गए और 50 लोग घायल हुए हैं. "प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मखचकाला में ग्लोबस शॉपिंग सेंटर के पास एक कार सर्विस सेंटर में विस्फोट हुआ था.

क्षेत्रीय गवर्नर ने मंगलवार (15 अगस्त) को कहा कि दागेस्तान के दक्षिणी रूसी क्षेत्र में एक गैस स्टेशन में आग लगने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है. गवर्नर सर्गेई मेलिकोव ने टेलीग्राम पर अपने आधिकारिक चैनल में कहा था, "डागेस्टानी डिजास्टर मेडिसिन सेंटर की जानकारी के अनुसार, 0.00 बजे (मॉस्को समय) तक 12 लोग मारे गए, 50 घायल हो गए." हालांकि बाद में मृतकों की संख्या और बढ़ी जो कि 25 तक पहुंच गई. मरने वालों में तीन बच्चे भी शामिल हैं.

Advertisement

 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement