Advertisement

लंदन के केमडेन बाजार में लगी भीषण आग, कोई घायल नहीं

लंदन के पॉश केमडेन लॉक मार्केट में भीषण आग लग गई है. आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 10 गाड़ियां और करीब 70 दमकल कर्मी जुटे हैं. आग से किसी के हताहत होने की भी खबर नहीं है. केडमेन लॉक मार्केट लंदन का मशहूर बाजार है, जहां रेस्टोरेंट्स से लेकर तमाम तरह की खरीदारी की आलीशान दुकानें हैं. साथ ही पर्यटकों के लिए भी यह एक खास जगह है.

बाजार में काफी दुकानें और रेस्टोरेंट्स बाजार में काफी दुकानें और रेस्टोरेंट्स
अनुग्रह मिश्र
  • लंदन,
  • 10 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 7:25 AM IST

लंदन के पॉश केमडेन लॉक मार्केट में भीषण आग लग गई है. आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 10 गाड़ियां और करीब 70 दमकल कर्मी जुटे हैं. आग से किसी के हताहत होने की भी खबर नहीं है. केडमेन लॉक मार्केट लंदन का मशहूर बाजार है, जहां रेस्टोरेंट्स से लेकर तमाम तरह की खरीदारी की आलीशान दुकानें हैं. साथ ही पर्यटकों के लिए भी यह एक खास जगह है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक रविवार देर रात इलाके में लगी आग की खबर मिलने के तुरंत बाद दमकर्मी मौके पर पहुंच गए. इलाके में दुकानें होने की वजह से आग काफी तेजी से फैल गई और अब आसपास के इलाकों में आग की वजह होटलों की किचन में धमाके होने का खतरा बना हुआ है. पुलिस ने इलाको को खाली कराना शुरू कर दिया है.

लंदन पुलिस ने कहा है कि अभी तक किसी को भी घायल हालत में नहीं देखा गया है फिर भी वह मौके पर रहकर हर स्थिति का जायजा ले रहे हैं. एक चश्मदीद के मुताबिक आग लगी देख उसने तुरंत पुलिस को सूचित किया साथ ही इलाके में वाहनों की आवाजाही बंद करने को कहा, ताकि वाहन आग की चपेट में ना आ सकें.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement