Advertisement

मालदीव में बड़ा हादसा, इमारत में आग लगने से 9 भारतीयों समेत 10 लोगों की मौत

मालदीव की राजधानी माले की घटना. यह आग इमारत के ग्राउंड फ्लोर की कार रिपेयरिंग गैराज में लगी थी. इस घटना में 10 लोगों की मौत हुई है, जिसमें नौ भारतीय और एक बांग्लादेशी नागरिक है. इस घटना में कई लोग घायल हुए हैं. आग पर काबू पाने में लगभग चार घंटे की मशक्कत लगी.

माले में लगी आग माले में लगी आग
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:16 PM IST

मालदीव की राजधानी माले में एक इमारत में आग लगने से 10 लोगों की मौत हो गई. इस इमारत में विदेशी कामगार रह रहे थे. आग इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर बने कार रिपेयरिंग गैराज में लगी. इस घटना में नौ भारतीयों समेत एक बांग्लादेशी नागरिक की मौत हुई है. इस घटना में कई लोग घायल हुए हैं. 

अधिकारियों का कहना है कि इमारत में लगी आग के बाद ऊपरी मंजिल से 10 शव बरामद किए गए हैं. यह आग इमारत के ग्राउंड फ्लोर के कार रिपेयरिंग गैराज में लगी थी.

Advertisement

दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि हमने 10 शव बरामद किए हैं. आग पर काबू पाने में लगभग चार घंटे लग गए थे. पुलिस अधिकारी का कहना है कि मृतकों में नौ भारतीय और एक बांग्लादेशी नागरिक है.

मालदीव में भारतीय उच्चायोग ने माले में आग लगने की इस घटना पर शोक जताया है, जिसमें भारतीय नागरिकों समेत लोगों की मौत हुई है. उच्चायोग ने कहा कि हम मालदीव सरकार के संपर्क में बने हुए हैं. 

इस घटना पर मालदीव सरकार के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि पुलिस मृतकों की शिनाख्त करने में जुटी है. 

मालदीव सरकार के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि पुलिस मृतकों की शिनाख्त करने में जुटी है. मालदीव के नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने ट्वीट कर बताया कि माले में लगी इस आग के प्रभावितों के लिए एक स्टेडियम में राहत एवं बचाव केंद्र बनाया गया है. पीड़ितों की मदद के हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं.

मालदीव के नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने ट्वीट कर बताया कि माले में लगी इस आग के प्रभावितों के लिए एक स्टेडियम में राहत एवं बचाव केंद्र बनाया गया है. पीड़ितों की मदद के हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं.

Advertisement

इस घटना के बाद मालदीव में बुरी परिस्थितियों में रह रहे विदेशी कामगारों का मामला फिर से चर्चा में आ गया है. मालदीव के राजनीतिक दलों ने कहा है कि विदेशी कामगारों को दयनीय स्थिति में यहां रहना पड़ता है.

मालदीव में एक बड़ी आबादी विदेशी कामगारों की है. इनमें से अधिक कामगार भारत, बांग्लादेश, नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका जैसे देशों से हैं. 

इन विदेशी कामगारों की दयनीय स्थिति का मामला कोरोना काल में सबसे पहले सामने आया था. उस समय स्थानीय लोगों की तुलना में विदेशी कामगारों में कोरोना तीन गुना अधिक तेजी से फैला था. 

 

    Read more!
    Advertisement

    RECOMMENDED

    Advertisement