Advertisement

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में फिर गोलीबारी, 7 आतंकी ढेर, सेना के कैप्टन की भी मौत

इससे पहले खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर ने कहा है कि प्रांतीय सरकार सुरक्षा बलों द्वारा किसी भी सैन्य अभियान की अनुमति नहीं देगी, क्योंकि जितने आतंकवादी यहां मारे जा रहे हैं, उतने ही अफगानिस्तान से आ रहे हैं.

पाकिस्तान में 7 आतंकी ढेर. पाकिस्तान में 7 आतंकी ढेर.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 4:52 AM IST

पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में गुरुवार को गोलीबारी के दौरान एक प्रतिबंधित संगठन से जुड़े कम से कम सात आतंकवादी के मारे जाने की खबर है. इसमें एक पाकिस्तानी सेना के कैप्टन की भी मौत हुई है.खुफिया जानकारी के आधार पर यह अभियान दक्षिणी वजीरिस्तान की सीमा से लगे डेरा इस्माइल खान जिले के कर्री मलंग इलाके में चलाया गया. इस अभियान में तीन और सैनिक घायल हुए हैं.

Advertisement

इससे पहले खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर ने कहा है कि प्रांतीय सरकार सुरक्षा बलों द्वारा किसी भी सैन्य अभियान की अनुमति नहीं देगी, क्योंकि जितने आतंकवादी यहां मारे जा रहे हैं, उतने ही अफगानिस्तान से आ रहे हैं. एक निजी टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में गंडापुर ने कहा कि खैबर पख्तूनख्वा में अब तक 9,500 से 11,500 आतंकवादी घुसपैठ कर चुके हैं, जबकि इससे दोगुनी संख्या में आतंकवादी सीमा पार मौजूद हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें: केंद्र ने 7 हजार करोड़ की ATAGS तोप खरीद को दी मंजूरी, पाकिस्तान और चीन सीमा पर होगी तैनात

उन्होंने जोर देकर कहा कि सैन्य अभियान इस समस्या का हल नहीं है और इसे सिर्फ बातचीत और कूटनीति के जरिए सुलझाया जा सकता है. गंडापुर ने दो दिन पहले हुई राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (NSC) की बैठक को केवल एक प्रस्तुति करार दिया, जिसमें कोई ठोस चर्चा नहीं हुई. उन्होंने कहा कि अगर आतंकवाद को केवल बैठकों और बयानों से खत्म किया जा सकता, तो यह कब का खत्म हो चुका होता.

Advertisement

यह भी पढ़ें: पूर्व PM नवाज शरीफ को पाकिस्तान में मिली नौकरी, अपनी बेटी मरियम की सरकार में करेंगे ये काम

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement