Advertisement

अरुणाचल में हुए तनाव पर सामने आया चीन का पहला बयान

चीन के कौंसुल जनरल झा लियोउ ने कहा कि 2022 कोई आसान साल नहीं था. पिछले साल दुनिया में शांति नहीं थी. हमने शंघाई सहयोग संघटन जैसे कई अवसरों पर काम किया. इससे दुनिया को एक संदेश भी गया कि बड़े देश किस तरह मिलकर काम कर सकते हैं.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
सूर्याग्नि रॉय
  • नई दिल्ली,
  • 18 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 10:20 PM IST

पिछले साल अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में भारत और चीन के सैनिकों के बीच झड़प के बाद पहली बार चीन का बयान आया है. चीन ने 2023 में भारत के साथ बातचीत की टेबल पर ज्यादा से ज्यादा समय बिताने की बात कही है.

चीन के कौंसुल जनरल झा लियोउ ने आज तक से बातचीत में कहा कि 2022 कोई आसान साल नहीं था. पिछले साल दुनिया में शांति नहीं थी. हमने शंघाई सहयोग संघटन जैसे कई अवसरों पर काम किया. इससे दुनिया को एक संदेश भी गया कि बड़े देश किस तरह मिलकर काम कर सकते हैं.

Advertisement

लियोउ ने कहा कि 2023 में अधिक से अधिक बातचीत पर फोकस होना चाहिए. हम उम्मीद करते हैं कि इस साल अधिक से अधिक बातचीत होगी. फिलहाल ऐसी कोई बातचीत की रूपरेखा तैयार नहीं हुई है. लेकिन जल्द ही होगी. 

9 दिसंबर को हुई थी झड़प

अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में चीनी सेना और भारतीय सेना के बीच नौ दिसंबर को झड़प हुई थी. इसे लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संसद को बताया था कि 9 दिसंबर को हुई झड़प में भारतीय सैनिकों ने अरुणाचल प्रदेश के तवांग में चीनी सैनिकों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर उन्हें बाहर खदेड़ दिया.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया था कि इस झड़प में किसी भी भारतीय सैनिक का निधन नहीं हुआ है और ना ही कोई गंभीर रूप से घायल हुआ है. वहीं चीन ने इस झड़प का ठीकरा भारतीय सेना पर फोड़ दिया था. चीनी सेना ने आरोप लगाया कि भारतीय सेना के जवानों ने अवैध तरीके से विवादित सीमा को पार किया था, जिसकी वजह से झड़प शुरू हुई.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement