Advertisement

स्विट्जरलैंड में भी कोरोना की दस्तक, पहली मौत, चीन के बाहर 24 घंटे में 214 लोग मरे

चीन के बाहर कई देशों में कोरोना से मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. दुनिया भर में कोरोना की चपेट में आकर अब तक 3,200 लोगों की मौत हो चुकी है. अमेरिका में कोरोना से अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके साथ ही पांच और देशों में कोरोना ने दस्तक दे दी है. स्विट्जरलैंड में कोरोना से पहली मौत की पुष्टि हुई है.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 5:00 PM IST

  • चीन के बाहर कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़ा
  • स्विट्जरलैंड में 74 साल की महिला की मौत
  • अमेरिका में कोरोना वायरस से 11 लोगों की मौत

चीन के वुहान से शुरू हुए कोरोना ने दुनिया के कई देशों में पैर पसार लिया है. चीन के बाहर इटली में सबसे ज्यादा मौत हुई है. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक कोरोना ने स्विट्जरलैंड में भी दस्तक दे दी है और वहां एक 74 साल की बुजुर्ग महिला की मौत हो गई है.

Advertisement

स्विट्जरलैंड पुलिस के मुताबिक कोरोना से संक्रमित एक महिला का इलाज चल रहा था. मंगलवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. दुनिया भर में कोरोना से 3,200 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि अब तक 95,000 लोग कोरोना से संक्रमित हैं. कुल 80 देश दुनिया में कोरोना की चपेट में हैं. स्विट्जरलैंड में अब तक 58 कंफर्म केस सामने आ चुके हैं. कोरोना के कारण जेनेवा इंटरनेशनल मोटर शो रद्द कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: सलमान खान की फिल्म राधे पर कोरोना वायरस का असर, थाईलैंड शूट हुआ कैंसल

चीन के बाहर 24 घंटे में 2103 नए कन्फर्म केस

विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक चीन के बाहर बुधवार तक कुल 214 लोगों की मौत हुई, जबकि 12,600 कंफर्म केस सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में चीन के बाहर 2,103 नए कंफर्म केस सामने आए. इसके अलावा चार नए देश अर्जेंटीना, चीली, पोलैंड और यूक्रेन में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है.

Advertisement

इटली में कोरोना से 107 लोगों की मौत

कोरोना से इटली में अब तक 107 लोगों की मौत हो चुकी है. इटली में कोरोना से 3,089 लोग संक्रमित हैं. चीन और ईरान में महामरी बना कोरोना वायरस पूरी दुनिया के वैश्विक संकट के तौर पर उभर रहा है. इटली में कोरोना वायरस की वजह से 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है.

ये भी पढ़ें: कोरोना से OYO होटल्स के कारोबार को तगड़ा झटका, 5000 कर्मचारियों की करेगी छंटनी

यूरोपीय देशों में इटली पहला देश है, जहां कोरोना ने इतनी भीषण तबाही मचाई है. इटली में सभी स्कूल और विश्वविद्यालयों को सुरक्षा के मद्देनजर 15 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement