Advertisement

अमेरिका: फ्लोरिडा शहर में इमारत ढहने से 5 की मौत, 156 लोग लापता

बचाव दल को शनिवार को मियामी के पास एक ढहे हुए 12-मंजिला कॉन्डोमिनियम टॉवर के मलबे में एक और शव मिला, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है. 

फ्लोरिडा शहर में इमारत ढही (फोटो- AP) फ्लोरिडा शहर में इमारत ढही (फोटो- AP)
aajtak.in
  • फ्लोरिडा,
  • 27 जून 2021,
  • अपडेटेड 7:26 AM IST
  • इमारत ढहने के बाद मलबे में लगी आग
  • अब तक 5 शव बरामद
  • मलबे में 156 लोग लापता

अमेरिका के फ्लोरिडा शहर में एक 12 मंजिल इमारत ढह गई, जिसमें 100 से अधिक लोग मलबे में दब गए. अब तक इस मलबे से 5 शव बरामद किये जा चुके हैं. अभी रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. 

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, फ्लोरिडा के मियामी समुद्र के पास एक बिल्डिंग अचानक ढह गई, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई. ये हादसा दो दिन पहले हुआ था. मौके पर राहत और बचाव का कार्य जारी है. रेस्क्यू टीम ने कई लोगों को मलबे से बाहर निकालने में सफलता हासिल की है, लेकिन अभी भी 156 लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है.  

Advertisement

बचाव दल को शनिवार को मियामी के पास एक ढहे हुए 12-मंजिला कॉन्डोमिनियम टॉवर के मलबे में एक और शव मिला, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है. 

बिल्डिंग के गिरने के बाद मलबे के भीतर आग फैल गई है, जिससे बचाव कार्यों में दिक्कतें हो आ रही हैं. मियामी-डाडे की मेयर ने बताया कि आग की लपटें बहुत तेज हैं और दमकलकर्मियों को इसके स्रोत का पता नहीं चल पाया है. उन्होंने कहा कि आग के कारण रेस्क्यू में मुश्किल हो रही हैं. हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि यह हादसा कैसे हुआ है. 
 
उधर अधिकारियों ने कहा कि उन्हें जो बिल्डिंग में मानव अवशेष मिले हैं, उन्हें मेडिकल टेस्टिंग के लिए भेजा जा रहा है. वे परिवार के सदस्यों से डीएनए नमूने भी एकत्र कर रहे हैं ताकि उनकी पहचान की जा सके. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement