Advertisement

इस्लाम अपनाया, उर्दू सीखी, 4000 KM दूर से आकर लड़की ने की शादी!

रूस की रहने वाली पोलिना को पाकिस्‍तान के मोहम्‍मद अली से प्‍यार हो गया. इसके बाद उन्‍होंने अली से शादी कर ली. पोलिना ने शादी करने के लिए इस्‍लाम धर्म भी अपना लिया. दोनों ने अपनी लव स्‍टोरी एक यूट्यूब चैनल पर शेयर की है. पोलिना अब पाकिस्‍तान में ही रहती हैं. पोलिना कहती हैं क‍ि उनके अपने सास-ससुर से भी अच्‍छे संबंध हैं. 

पाकिस्‍तान के मोहम्‍मद अली और रूस की पोलिना अब पति पत्‍नी हैं (YouTube) पाकिस्‍तान के मोहम्‍मद अली और रूस की पोलिना अब पति पत्‍नी हैं (YouTube)
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 10 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 9:06 PM IST
  • रूस की रहने वाली हैं पोलिना
  • मोहम्‍मद अली गुजरांवाला में रहते हैं

पाकिस्‍तान (Pakistan) के रहने वाले लड़के से रूस (Russia) की एक लड़की को प्‍यार हो गया. अपने प्‍यार की खातिर वो 4000 किलोमीटर दूर से पाकिस्‍तान आ गई. लड़की ने इस्‍लाम (Islam) धर्म भी अपनाया और लड़के से शादी कर ली.

रूस की रहने वाली पोलिना और गुजरांवाला (पाकिस्‍तान) के रहने वाले मोहम्‍मद अली के इश्क की कहानी की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है. हाल ही कपल ने Let's Go YouTube चैनल पर अपने प्‍यार, पहली मुलाकात, शौक के बारे में खुलकर बात की.

Advertisement

पोलिना और मोहम्‍मद अली की मुलाकात ऑनलाइन हुई. जब दोनों में प्‍यार परवान चढ़ा तो पोलिना 4000 KM दूरी की तय कर पाकिस्‍तान पहुंच गई.

dailypakistan.com के मुताबिक, मोहम्‍मद ने बताया कि पहली बार उनकी पोलिना से मुलाकात तब हुई जब वो विदेश गए थे. दोनों में कई चीजें काफी कॉमन हैं. दोनों की रुचि, घूमने-फिरने और नए कल्‍चर को जानने, नया खाना ट्राई करने में है.

कपल ने अपना एक यूट्यूब चैनल भी शुरू किया है जहां दोनों अपनी जिंदगी से जुड़े अनुभव शेयर करते हैं.

पोलिना ने मोहम्‍मद अली से शादी करने के लिए इस्‍लाम धर्म अपनाया. शादी से पहले वो पूरी तरह नास्तिक थीं. उन्‍होंने उर्दू भी सीखी और अब शादी करने के बाद पाकिस्‍तान में ही रह रही हैं. 

अपनी नई जिंदगी के बारे में पोलिना ने बताया कि उन्‍हें पाकिस्‍तान के देसी खाने से काफी लगाव हो गया है, उन्‍हें पराठे काफी अच्‍छे लगते हैं. 

Advertisement


पोलिना कहती हैं कि उनके लिए पाकिस्‍तान में रहकर खुद को परिवार के साथ समायोजित करना ज्‍यादा मुश्किल नहीं था. पोलिना ने बताया उनके अपने सास-ससुर से अच्‍छे संबंध हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement