Advertisement

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प NBC रिपोर्टर पर भड़के, विमान से उतारा, नेटवर्क को बताया 'फेक न्यूज'

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प विमान यात्रा के दौरान एक इंटरव्यू में एनबीसी रिपोर्टर पर भड़क गए और उसे विमान से उतारने के लिए कह दिया. दरअसल पत्रकार ने उन पर लगे आपराधिक मामले पर निराश होने को लेकर सवाल पूछा था.

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (फाइल फोटो) अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 मई 2023,
  • अपडेटेड 7:58 AM IST

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने आपराधिक जांच के बारे में पूछे जाने पर एक एनबीसी रिपोर्टर का मोबाइल फोन छीन लिया और मांग की कि उसे विमान से हटा दिया जाए. बीते 25 मार्च को टेक्सास में रैली से आते समय फ्लाइट में ट्रम्प ने पत्रकारों से बात की थी. 

2024 के चुनावों में रिपब्लिक पार्टी के दावेदार अपने विमान में पत्रकारों के एक समूह के साथ बातचीत कर रहे थे, जब एनबीसी न्यूज के रिपोर्ट वॉन हिलियार्ड ने कहा वह ब्रैग की जांच से निराश लग रहे हैं. इस सवाल से ट्रम्प आहत दिखाई दिए और उन्होंने रिपोर्टर को इस मामले में सवाल पूछने से मना किया.  

Advertisement
पत्रकारों से बात करते हुए डोनाल्ड ट्रम्प

वाशिंगटन पोस्ट की रिकॉर्डिंग के मुताबिक, ट्रम्प ने कहा, "मैं किसी भी चीज़ से निराश नहीं हूं. मैं क्या निराश हूं? मैंने अभी दो घंटे तक भाषण दिया. मैं इससे निराश नहीं हूं. यह एक फर्जी जांच है. मैंने कुछ भी गलत नहीं किया. मैंने आपको बताया था. इस मामले में एनबीसी सबसे खराब है, मुझसे कोई और सवाल मत पूछो."  

ट्रम्प ने बाद में कहा, "मैंने सुना है कि तुम एनसीबी से अच्छे व्यक्ति हो, लेकिन तुम नहीं हो." 

इसके करीब आधा घंटा बाद जब हिलार्ड ने ट्रम्प से ब्रैग की जांच के बारे में एक और सवाल पूछने की कोशिश की. वैनिटी फेयर के मुताबिक, जैसे ही हिलार्ड ने अपना सवाल शुरू किया. निराश ट्रम्प ने कथित तौर पर रिपोर्टर के दो फोन उनके सामने टेबल से उठाकर फेंक दिए. रिकॉर्डिंग में ट्रम्प को सहयोगियों से यह कहते हुए सुना जा सकता है कि उसे यहां से बाहर निकालो. पूर्व राष्ट्रपति ने कहा, "चलो, उसे यहां से बाहर निकालो. यहां से बाहर. यहां से बाहर."  

Advertisement

वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, इसके बाद पत्रकारों को ट्रम्प से दूर ले जाया गया. हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि ट्रम्प के विमान से हिलार्ड को हटाया गया था नहीं, लेकिन ट्रम्प अभियान के प्रवक्ता स्टीवन च्युंग ने आउटलेट को बताया कि उनके विमान में पत्रकारों से जुड़ी कोई निगेटिव घटना नहीं हुई.  

रिपोर्टर ने ट्रम्प से किस मामले में सवाल पूछा?

बता दें कि डोनाल्ड ट्रम्प अमेरिका के पहले ऐसे पूर्व राष्ट्रपति हैं, जिको आपराधिक मुकदमे का सामना करना पड़ रहा है. ट्रम्पने 2016 के राष्ट्रपति चुनाव के दौरान पोर्न फिल्म स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को चुप रहने के लिए पैसे दिए थे. अमेरिकी कानून में इसे अपराध माना गया है और इसी आपराधिक मुकदमे को लेकर एनबीसी रिपोर्टर ने ट्रम्प से सवाल पूछा था. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement