Advertisement

को​रोना वैक्सीनेशन का फर्जी डेटा देने के मामले में बुरे फंसे पूर्व ब्राजीली राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो, हो सकती है 12 साल की जेल

कोरोना महामारी के दौरान ज्यादातर देशों ने विदेशी आगंतुकों के लिए कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट अनिवार्य किया था. जेयर बोल्सोनारो पर आरोप है कि उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए ब्राजील की पब्लिक हेल्थ डेटा में हेरफर करके यह दिखाने की कोशिश की कि उन्हें, उनकी बेटी और अन्य करीबियों को कोविड-19 टीकों की खुराक लग चुकी है.

ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो. (AP Photo) ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो. (AP Photo)
aajtak.in
  • ब्रासीलिया,
  • 20 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 3:20 AM IST

ब्राजील की संघीय पुलिस ने मंगलवार को पूर्व राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो के खिलाफ अपने परिवार के सदस्यों को लाभ पहुंचाने के लिए स्वयं के कोविड​​​​-19 टीकाकरण रिकॉर्ड को गलत तरीके से तैयार करने से संबंधित एक मामले में आरोपी करार दिया. न्यूज एजेंसी एपी की रिपोर्ट के मुताबिक ब्राजीलियाई सुप्रीम कोर्ट ने संघीय पुलिस के अभियोग को जारी किया, जिसमें आरोप लगाया गया है कि पूर्व राष्ट्रपति और उनके करीबी 16 अन्य लोगों ने पब्लिक हेल्थ डेटाबेस में गलत जानकारी प्रदान की, ताकि ऐसा प्रतीत हो जैसे कि उन्हें महामारी के दौरान कोविड​​​​-19 वैक्सीन की डोज लगाई गई थी.

Advertisement

संघीय पुलिस ने एक साल पहले इस मामले में जेयर बोल्सनारो के आवास की तलाशी ली थी. पुलिस यह जांच कर रही थी कि क्या पूर्व राष्ट्रपति और उनके करीबी लोगों ने अंतरराष्ट्रीय यात्राओं से पहले टीकाकरण के सबूत के रूप में स्वास्थ्य मंत्रालय के डेटाबेस में गलत जानकारी दी थी? बता दें कि ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति उन कुछ वैश्विक नेताओं में से एक थे, जिन्होंने महामारी के दौरान खुले तौर पर COVID-19 वैक्सीन की आलोचना की, स्वास्थ्य प्रतिबंधों का उल्लंघन किया और नागरिकों को भी ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित किया.

कोरोना रोधी टीके के आलोचक थे बोल्सोनारो

तत्कालीन बोल्सोनारो प्रशासन ने न केवल फाइजर जैसी फार्मास्युटिकल कंपनियों द्वारा 2020 में ब्राजील को लाखों COVID-19 टीके बेचने की पेशकश के लिए भेजे गए ईमेल को नजरअंदाज कर दिया, बल्कि चीन से सिनोवैक शॉट्स खरीदने के लिए साओ पाउलो राज्य के तत्कालीन गवर्नर जोआओ डोरिया की खुले तौर पर आलोचना भी की थी. जबकि उस समय ब्राजील के पास कोई दूसरी वैक्सीन उपलब्ध नहीं थी. रिपोर्ट में कहा गया है कि अब गेंद ब्राजील के अटॉर्नी जनरल के पाले में है, जिन्हें यह तय करना होगा कि पुलिस अभियोग के आधार पर शिकायत दर्ज की जाए या मामला बंद कर दिया जाए. 

Advertisement

दोषी पाए जाने पर हो सकती है 12 साल जेल

यदि कोई शिकायत दर्ज की जाती है, तो उसका फैसला सुप्रीम कोर्ट द्वारा किया जाएगा, जो अंततः बोल्सोनारो को दोषी ठहरा सकता है. पूर्व राष्ट्रपति ने मई 2023 में पूछताछ के दौरान किसी भी गलत काम से इनकार किया था. संघीय पुलिस ने पूर्व राष्ट्रपति और उनके सहयोगियों पर दिसंबर 2022 में अमेरिकी यात्रा से ठीक पहले स्वास्थ्य मंत्रालय के डेटाबेस के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है. बोल्सोनारो को अमेरिका में प्रवेश करने के लिए वैक्सीन सर्टिफिकेट की आवश्यकता थी. वह अपने कार्यकाल के अंतिम दिनों और लूला डा सिल्वा के कार्यकाल के पहले महीनों तक अमेरिका में ही रहे. 

पूर्व राष्ट्रपति बोल्सोनारो पर जानें क्या हैं आरोप

कानूनी विशेषज्ञों के अनुसार, यदि हेल्थ डेटा में हेराफेरी करने के लिए बेयर बोल्सोनारो को अदालत द्वारा दोषी ठहराया जाता है, तो 68 वर्षीय पूर्व राष्ट्रपति को अधिकतम 12 साल और न्यूनतम 2 साल की जेल की सजा हो सकती है. बता दें कि बोल्सोनारो 2019 से 2022 तक ब्राजील के राष्ट्रपति रहे. उन्हें पिछले चुनावों में लूला डा सिल्वा के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. कोरोना महामारी के दौरान ज्यादातर देशों ने विदेशी आगंतुकों के लिए कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट अनिवार्य किया था. जेयर बोल्सोनारो पर आरोप है कि उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए ब्राजील की पब्लिक हेल्थ डेटा में हेरफर करके यह दिखाने की कोशिश की कि उन्हें, उनकी बेटी और अन्य करीबियों को कोविड-19 टीकों की खुराक लग चुकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement