Advertisement

चीन के पूर्व राष्ट्रपति जियांग जेमिन का 96 साल की उम्र में निधन, ल्यूकेमिया बीमारी से पीड़ित थे

चीन में एक तरफ अलग-अलग शहरों में प्रदर्शन चल रहे हैं तो वहीं इस बीच वहां के पूर्व राष्ट्रपति जियांग जेमिन (Jiang Zemin) का 96 साल की उम्र में निधन हो गया है. बताया जा रहा है कि वे ल्यूकेमिया बीमारी से पीड़िता थे. इसके कारण उनके शरीर के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था.

जियांग जेमिन (फोटो-NYT) जियांग जेमिन (फोटो-NYT)
aajtak.in
  • बीजिंग,
  • 30 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:49 PM IST

चीन के पूर्व राष्ट्रपति जियांग जेमिन (Jiang Zemin) का 96 साल की उम्र में निधन हो गया है. चीन के सरकारी मीडिया के मुताबिक वे ल्यूकेमिया बीमारी से पीड़िता थे. इसके कारण उनके शरीर के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था. बीमारी के चलते ही बुधवार को उनकी मौत हो गई.

जियांग जेमिन को 1989 के तियानमेन स्क्वायर विरोध के बाद चीन के नेतृत्व के लिए चुना गया था. NYT की रिपोर्ट के मुताबिक 1993 में सत्ता हासिल करेन के बाद वे करीब एक दशक तक चीन पर काबिज रहे. जियांग का निधन ऐसे समय हुआ है, जब कोविड प्रतिबंधों के कारण चीन के अलग-अलग शहरों में भारी विरोध प्रदर्शन चल रहा है. जियांग के शासनकाल में तियानमेन स्क्वायर विरोध के बाद चीन में कोई बड़ा प्रदर्शन नहीं हुआ.

Advertisement

जियांग को हमेशा एक मेहनती नेता के रूप में देखा गया. जिन्होंने धीरे-धीरे चीन की कम्युनिस्ट पार्टी में तरक्की की. उनके नेतृत्व में ही चीन की अर्थव्यवस्था मजबूत हुई और कम्युनिस्टों ने सत्ता पर पकड़ बनाकर विश्व शक्तियों की लिस्ट में अपना स्थान बना लिया.

जियांग ने ही 1997 में हांगकांग के शांतिपूर्ण हस्तांतरण और 2001 में विश्व व्यापार संगठन में चीन के प्रवेश की देखरेख की. इससे देश की अर्थव्यवस्था को वैश्विक समुदाय के साथ जोड़ने में मदद मिली.

बता दें कि पिछले कुछ दिनों में शंघाई, बीजिंग और वुहान में युवाओं का हुजूम जुट रहा है. लोग तख्ती लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. लॉकडाउन खत्म करो के नारे लगाए जा रहे हैं. कम्युनिस्ट चाइना से आ रही इन तस्वीरों को देख दुनिया हैरत में है. सेंसर, प्रतिबंध और पाबंदियों वाले इस पड़ोसी देश में सरकार के विरुद्ध जनता का सड़क पर उतर आना एक आंदोलन की शक्ल अख्तियार करता जा रहा है.

Advertisement

यूं तो कोरोना बंदिशों के खिलाफ चीन में काफी दिनों से प्रदर्शन हो रहा था, लेकिन इस विरोध को उरूमकी शहर में एक अपार्टमेंट में लगी आग से और हवा मिल गई. जिसकी वजह से 10 लोगों की जलकर मौत हो गई. चीन के शहर जिनजियांग क्षेत्र की आर्थिक राजधानी उरूमकी में एक 21 मंजिला इमारत में आग लग गई.आग के समय इस बिल्डिंग में कोरोना की वजह से दर्जनों लोग बंद थे. अगर कोरोना का लॉकडाउन न होता तो इसमें रहने वालों की संख्या गिनी गई होती. लेकिन कोरोना की वजह से इस इमारत में लोग भरे हुए थे. आग की वजह से इस बिल्डिंग में रेस्क्यू ऑपरेशन के अभाव में तड़प तड़प कर मर गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement