Advertisement

ऑस्ट्रेलिया में भारत के पूर्व उच्चायुक्त को एक लाख डॉलर जुर्माना देने का आदेश, कर्मचारियों को कम दी थी सैलरी

ऑस्ट्रेलिया में भारत के पूर्व उच्चायुक्त (High Commissioner) पर घरेलू कर्मचारियों को कम वेतन देने को लेकर जुर्माना लगाया गया है. पूर्व उच्चायुक्त पर एक लाख डॉलर का जुर्माना लगाया गया है. ऑस्ट्रेलिया की एक कोर्ट ने ये आदेश दिया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 11:50 PM IST

ऑस्ट्रेलिया में भारत के पूर्व उच्चायुक्त (High Commissioner) पर घरेलू कर्मचारियों को कम वेतन देने को लेकर जुर्माना लगाया गया है. पूर्व उच्चायुक्त पर एक लाख डॉलर का जुर्माना लगाया गया है. ऑस्ट्रेलिया की एक कोर्ट ने ये आदेश दिया है. पूर्व उच्चायुक्त को उन घरेलू कामगारों को जुर्माना देना होगा जो एक साल के काम के लिए प्रतिदिन 10 डॉलर से कम कमाते हैं. उच्चायुक्त को एक पूर्व घरेलू कामगार को लगभग 100,000 डॉलर का जुर्माना देने का आदेश दिया गया है, जिसे उन्होंने एक साल से अधिक के काम के लिए प्रतिदिन 10 डॉलर से भी कम भुगतान किया. 

Advertisement

जुर्माने के तहत नवदीप सूरी सिंह को सीमा शेरगिल को कैनबरा में तत्कालीन उच्चायुक्त के आवास पर काम करने के लिए लगभग 136,000 डॉलर और साथ में ब्याज चुकाने को कहा गया है. ऑस्ट्रेलिया की एक अदालत ने बुधवार को कैनबरा में पूर्व भारतीय उच्चायुक्त नवदीप सूरी को आदेश दिया कि वह 2016 में उनके लिए 13 महीने तक काम करने वाले घरेलू स्टाफ को जुर्माना दें.

स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, सूरी ने अपने घरेलू नौकर शेरगिल को अप्रैल 2015 और मई 2016 के बीच लगभग 3,400 ऑस्ट्रेलियन डॉलर का भुगतान किया, जो प्रतिदिन 10 डॉलर से भी कम है. पिछले साल फेडरल कोर्ट में शेरगिल ने बताया था कि अप्रैल 2015 और मई 2016 के बीच 13 महीने की अवधि में उन्होंने सप्ताह के सातों दिन प्रतिदिन 17.5 घंटे काम किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement