Advertisement

'4 लोग रच रहे मेरी हत्या की साजिश', पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान खान ने फिर बताया जान को खतरा

पंजाब के मियांवाली में एक रैली में पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान ने आरोप लगाया कि पीएमएल-एन के नेता उनकी हत्या की साजिश रच रहे हैं. इसीलिए उन पर ईशनिंदा का आरोप लगा रहे हैं. इससे पहले भी इमरान खान कई बार अपनी जान को खतरा बता चुके हैं.

पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान (फाइल फोटो) पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 7:58 AM IST

पाकिस्तान के पूर्व प्रधान मंत्री इमरान खान ने एक बार अपनी जान को खतरा बताया है. उन्होंने आरोप लगाया कि ईशनिंदा के आरोप लगाकर उनकी हत्या की साजिश रची जा रही थी. उन्होंने शुक्रवार को एक रैली में कहा कि अगर उनके साथ कुछ भी अनहोनी हुई तो इन साजिशकर्ताओं के नाम राष्ट्र के सामने आ जाएंगे. 

पंजाब प्रांत के मियांवाली में एक रैली को संबोधित करते हुए पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के अध्यक्ष खान ने कहा कि पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) के नेता उन पर धार्मिक नफरत भड़काने के लिए ईशनिंदा करने का आरोप लगा रहे हैं. इमरान ने कहा कि बंद दरवाजों के पीछे बैठे चार लोगों ने मुझे ईशनिंदा के आरोप में मारने का फैसला किया. 

Advertisement

इमरान ने घोषणा की कि अगर उन्हें कुछ हुआ तो 'साजिशकर्ताओं' के नाम वाला एक वीडियो जारी किया जाएगा. उन्होंने कहा "अगर मैं मारा जाता हूं तो वे कहेंगे कि एक धार्मिक कट्टरपंथी ने उसे (इमरान) मार डाला क्योंकि उसने ईशनिंदा की थी. देश इन साजिशकर्ताओं को माफ नहीं करेगा." यह पहला मौका नहीं जब इमरान ने दावा किया है कि उनकी जान को खतरा है. 

इमरान की सुरक्षा में 250 सुरक्षाकर्मी  

इस्लामाबाद के आईजी अकबर नासिर खान ने बीते सितंबर में कहा था कि खैबर पख्तूनख्वा, इस्लामाबाद, गिलगित-बाल्टिस्तान, फ्रंटियर कांस्टेबुलरी और पाकिस्तान रेंजर्स के 250 से अधिक जवानों को इमरान खान की सुरक्षा में तैनात किया गया है.  

इमरान के 3 ऑडियो क्लिप हुए वायरल 

इमरान खान के नवीनतम खुलासे तब हुए जब शुक्रवार को खान का एक तीसरा कथित ऑडियो सामने आया, जिसमें उन्हें सांसदों की वफादारी खरीदने की कोशिश करते हुए दिखाया गया था और अप्रैल में संसद में अविश्वास प्रस्ताव में उन्हें बाहर किए जाने से पहले उनकी कार्रवाई को सही ठहराया गया था. पिछले महीने लीक हुए दो अन्य ऑडियो क्लिप में पीटीआई के तीन नेता पार्टी अध्यक्ष खान के साथ अमेरिकी साइबर के बारे में बात कर रहे हैं. 

Advertisement

असेंबली चुनाव के लिए होगा प्रदर्शन  

इमरान ने अपने कार्यकर्ताओं से आजादी मार्च की तैयारी करने के लिए कहा. उन्होंने बीते सोमवार को कार्यकर्ताओं से असेंबली भंग करने और देश में नए सिरे से चुनाव की घोषणा करने के लिए इस सप्ताह के आखिरी में एक बड़े विरोध प्रदर्शन की तैयारी करने को कहा था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement