Advertisement

ईद के बाद पाकिस्तान लौटेंगे नवाज शरीफ, PM शहबाज ने दिया डिप्लोमेटिक पासपोर्ट जारी करने का आदेश

Pakistan News: शहबाज शरीफ को पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के सदस्यों ने अगले आम चुनाव तक के लिए नया प्रधानमंत्री चुना है. बता दें कि शहबाज शरीफ पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ के छोटे भाई हैं.

पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पाकिस्तान लौटेंगे. (फाइल फोटो) पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पाकिस्तान लौटेंगे. (फाइल फोटो)
गीता मोहन
  • इस्लामाबाद/लंदन,
  • 12 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 11:50 PM IST
  • पाकिस्तान के 23वें प्रधानमंत्री बने हैं शहबाज शरीफ
  • पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं शहबाज
  • पूर्व पीएम नवाज शरीफ के छोटे भाई हैं शहबाज

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को तत्काल राजनयिक पासपोर्ट जारी करने का आदेश दिया है. सूत्रों की मानें तो पूर्व प्रधानमंत्री नवाज राजनयिक पासपोर्ट पर ईद के बाद पाकिस्तान लौटेंगे. हालांकि, कोर्ट की सजा के चलते नवाज शरीफ को लौटने पर सीधे जेल जाना होगा. 

भ्रष्टाचार मामले में दोषी नवाज शरीफ इन दिनों ब्रिटेन में हैं. उनका वहां पर इलाज भी चल रहा है. पाकिस्तान मुस्लिम लीग (PML-N) के नेता पूर्व प्रधानमंत्री की स्वदेश वापसी की बात पहले से कहते आ रहे हैं.    

Advertisement

माना जा रहा है कि पाकिस्तान लौटने के बाद नवाज शरीफ अदालत में पेश होंगे. इस दौरान उनकी खराब सेहत का हवाला देकर जेल जाने से राहत देने की मांग की जाएगी.  

इंडिया टुडे-आजतक ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से यह सवाल किया कि वह पाकिस्तान कब लौटेंगे? तो इस पर चुटकी लेते हुए नवाज शरीफ ने कहा कि जब आप कहेंगे, तब लौट जाएंगे.   

नवाज शरीफ ने अपने भाई को दी बधाई

नवाज शरीफ ने ट्विटर के जरिए अपने भाई और पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को बधाइयां दी हैं. नवाज ने लिखा है, संयुक्त विपक्ष के प्रयासों से पाकिस्तान में संवैधानिक बदलाव के जरिए शहबाज शरीफ को बेहद मुश्किल हालात में प्रधानमंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है. उन्हें और देश को ढेर सारी दुआएं. अल्लाह उनका मार्गदर्शन करे और पाकिस्तान के लोगों की सेवा करने में उनकी मदद करे.

Advertisement

2019 से लंदन में हैं नवाज शरीफ

बता दें कि दोषी करार दिए जाने के बाद नवाज शरीफ 2019 में इलाज के लिए लंदन गए और फिर वहां से लौटे नहीं. इमरान खान सरकार ने भी नवाज को वापस लाने की कोशिश की, लेकिन ब्रिटेन की सरकार से इसकी इजाजत नहीं मिल पाई थी.

अविश्वास प्रस्ताव हारे इमरान खान

पता हो कि शनिवार-रविवार की रात को अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग हुई, जिसके पक्ष में 174 वोट पड़े और इमरान की सरकार गिर गई. इमरान सरकार गिरने के बाद सोमवार को नए प्रधानमंत्री के चुनाव के लिए संसद की कार्यवाही शुरू हुई.  इसके बाद शहबाज शरीफ को पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के सदस्यों ने अगले आम चुनाव तक के लिए नया प्रधानमंत्री चुना गया.    

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement