
पूर्व कैथोलिक पोप बेनेडिक्ट 16वें का शनिवार को 95 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. वैकिटन सिटी में उन्होंने अंतिम सांस ली. वेटिकन चर्च के प्रवक्ता ने बयान जारी करते हुए कहा कि हमें दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि पूर्व पोप बेनेडिक्ट 16वें का आज सुबह 9:34 बजे वेटिकन के मैटर एक्लेसिया मोनेस्ट्री में निधन हो गया.
बता दें कि एमेरिटस बेनेडिक्ट पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे. इसके कारण ही उन्होंने पोप पद से इस्तीफा दिया था. पिछले 600 वर्षों में ऐसा करने वाले पहले पोप थे. वह सन 1415 में ग्रेगरी XII के बाद इस्तीफा देने वाले पहले पोप बने थे.
बेनेडिक्ट 16वें का जन्म जर्मनी में हुआ था. उनका बचपन का नाम जोसेफ रैत्जिंगर था और 2005 में उन्हें वेटिकन सिटी का पोप चुना गया था. तब उनकी उम्र 78 वर्ष की थी और वह सबसे उम्रदराज पोप में से एक थे. वह करीब आठ साल तक रोमन कैथोलिक चर्च के पोप रहे. बीमारी के चलते उन्होंने फरवरी 2013 में पद छोड़ दिया था.
पीएम मोदी ने भी दुख व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'पोप एमेरिटस बेनेडिक्ट सोलहवें के निधन से की खबर सुनकर दुख हुआ. उन्होंने अपना पूरा जीवन चर्च और मसीहा के शिक्षाओं को समर्पित कर दिया. उन्हें समाज के लिए उनकी समृद्ध सेवा के लिए याद किया जाएगा. मेरे विचार दुनिया भर के उन लाखों लोगों के साथ हैं जो उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हैं.'