Advertisement

अमेरिका की पूर्व हाउस स्पीकर नैंसी पेलोसी का ऐलान- 2024 में फिर लडूंगी चुनाव, बताई वजह

अमेरिका में पूर्व हाउस स्पीकर नैंसी पेलोसी ने शुक्रवार को कहा कि वो 2024 में कांग्रेस के लिए फिर से चुनाव लड़ेंगी. 83 वर्षीय पेलोसी ने सैन फ्रांसिस्को क्षेत्र के उस जिले में कार्यकर्ताओं के सामने यह घोषणा की. इस क्षेत्र का वो 35 साल से ज्यादा समय से प्रतिनिधित्व कर रही हैं. डेमोक्रेट कांग्रेस में बहुमत वापस हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं.

अमेरिकी सदन की पूर्व अध्यक्ष नैंसी पेलोसी फिर से चुनाव लड़ेंगी. (फाइल फोटो- reuters) अमेरिकी सदन की पूर्व अध्यक्ष नैंसी पेलोसी फिर से चुनाव लड़ेंगी. (फाइल फोटो- reuters)
aajtak.in
  • वॉशिंगटन,
  • 09 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 8:09 AM IST

यूएस हाउस की पूर्व स्पीकर नैंसी पेलोसी ने शुक्रवार को ऐलान किया है कि वो एक बार फिर सदन (कांग्रेस) के चुनाव में उतरेंगी. उन्होंने बताया कि वो 2024 में अपनी परंपरागत सीट सैन फ्रांसिस्को से चुनाव लड़ेंगी. क्योंकि डेमोक्रेट बहुमत हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं. 

पेलोसी ने एक्स पर एक बयान में कहा, हमारे शहर को अब पहले से कहीं ज्यादा सैन फ्रांसिस्को के मूल्यों को आगे बढ़ाने की जरूरत है. हमारे देश को अमेरिका की जरूरत है जो दुनिया को दिखाए कि सभी के लिए स्वतंत्रता और न्याय के साथ हमारा झंडा अभी भी है. यही कारण है कि मैं फिर से चुनाव लड़ रही हूं और सम्मानपूर्वक आपका वोट मांगती हूं.

Advertisement

'चुनावी अभियान में पेलोसी से मिलती है डेमोक्रेट्स को मदद'

बता दें कि पेलोसी दो बार हाउस स्पीकर के रूप में कार्य कर चुकी हैं. वो इस पद को संभालने वाली पहली महिला हैं. 2022 के कांग्रेस चुनाव के बाद पेलोसी ने घोषणा की थी कि वो प्रतिनिधि के रूप में काम करना जारी रखेंगी. चुनावी अभियान में पेलोसी की रणनीति का डेमोक्रेट्स को भी लाभ मिलता आया है. वो वॉशिंगटन के राजनीतिक हलकों में चर्चा में रहती हैं. 

'यूक्रेन अभी जिंदा है, कभी हथियार नहीं डालेगा' जेलेंस्की की स्पीच पर अमेरिकी कांग्रेस में खूब बजीं तालियां

'पेलोसी ने पहली महिला स्पीकर बनकर रचा था इतिहास'

पेलोसी पहली बार 1987 में सदन के लिए चुनी गईं. उन्होंने लंबे समय से अपना रास्ता खुद तय किया है. सदन के लिए चुनी गई कुछ महिलाओं में से एक के रूप में कांग्रेस में जगह बनाई और अमेरिकी राजनीति में सबसे शक्तिशाली महिलाओं में से एक के रूप में कार्यकाल पूरा किया है. डेमोक्रेटिक नेता पेलोसी ने 2007 में पहली महिला स्पीकर बनकर इतिहास रचा था. फिर 2019 में उन्होंने स्पीकर का पद हासिल किया. स्पीकर के तौर पर उनका कार्यकाल जनवरी 2023 में पूरा हुआ था.

Advertisement

US कांग्रेस की ताकतवर अध्‍यक्ष नैंसी पेलोसी... जब जॉर्ज बुश और डोनाल्ड ट्रंप के लिए बन गई थीं मुसीबत  

बताते चलें कि अमेरिका में डेमोक्रेट्स का मानना ​​​​है कि उनके पास सत्ता हासिल करने का मौका है. राष्ट्रपति जो बाइडन दूसरे कार्यकाल के लिए दौड़ में शामिल हैं. यूएस में 80 वर्षीय बाइडेन समेत अन्य नेताओं की पुरानी पीढ़ी को अपनी उम्र के बारे में सवालों का सामना करना पड़ रहा है. पिछले सप्ताह सीनेट रिपब्लिकन नेता 81 वर्षीय मिच मैककोनेल ने कहा था कि वह अपने हालिया स्वास्थ्य कारणों के बारे में चिंताओं के बावजूद नेता और सीनेटर के रूप में अपना कार्यकाल पूरा करेंगे.

ताइवान दौरे से चर्चा में आई थीं नैंसी पेलोसी

बीते साल अगस्त में नैंसी पेलोसी तब चर्चा में आई थीं, जब वो अमेरिका की हाउस स्पीकर के पद पर रहते हुए ताइवान के दौरे पर गई थीं. उनके इस दौरे का चीन ने जबरदस्त विरोध किया था. दरअसल, ताइवान को चीन अपने क्षेत्र का हिस्सा मानता है. ऐसे में चीन ने अमेरिका को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी थी.

चीन को खटकने वाली महिला नेता ने यूएस स्पीकर की रेस से हटने का किया ऐलान

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement