Advertisement

34 आरोप, प्रॉसेक्यूटर्स पर साबित करने की जिम्मेदारी, जानें ट्रंप केस में आगे क्या होगा?

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पहली सुनवाई के दौरान ही खुद पर लगे सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया. लेकिन फिलहाल प्रॉसेक्यूटर्स को उनके खिलाफ सबूत जमा करने के लिए 4 दिसंबर तक का समय मिला हुआ है. एडल्ट स्टार को पेमेंट देने के मामले में अब 4 दिसंबर को सुनवाई होगी.

डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो) डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 2:16 PM IST

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर लगे एडल्ट स्टार को सीक्रेट पेमेंट देने के आरोप के केस में पहली सुनवाई हो चुकी है. इस सुनवाई के दौरान ट्रंप मैनहट्टन की कोर्ट में पेश हुए. उन्हें हिरासत में लेकर अदालत के सामने लाया गया, हालांकि ट्रंप को हथकड़ी नहीं पहनाई गई.

कोर्ट में पेश होने पर ट्रंप ने उनके खिलाफ लगाए गए सभी आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए खुद को बेकसूर बताया. उनका पक्ष सुनने के बाद अदालत ने अगली सुनवाई के लिए 4 दिसंबर की तारीख तय कर दी. इस दिन ट्रंप को एक बार फिर अदालत के समक्ष पेश होना होगा. प्रॉसेक्यूटर्स ने ट्रंप के खिलाफ जो 34 आरोप लगाए हैं, उनमें से ज्यादातर धोखाधड़ी से ही जुड़े हैं.

Advertisement

1. जिन 34 आरोपों की लिस्ट जारी कि गई है, उसमें एक आरोप बिजनेस रिकॉर्ड में हेराफेरी करने का है.

2. अभियोजन पक्ष का दावा है कि ट्रंप ने अमेरिकी कानून के सेक्शन 175.10 का उल्लंघन किया है.

3. 14 फरवरी 2017 को ट्रंप के पूर्व वकील ने ट्रंप रिवोकेबल ट्रस्ट से एक रकम निकाली. इस रकम को निकालने के लिए रिकॉर्ड में गलत एंट्री की गई.

4. इस लिस्ट में बताया गया है कि रिवोकेबल ट्रस्ट को भी ट्रंप की कंपनी ट्रंप ऑर्गेनाइजेशन ही मेंटेन करती है.

5. वाउचर नंबर 877785 का इस्तेमाल भी फर्जी तरीके से पेमेंट करने के लिए किया गया है. 

इन पांच आरोपों के अलावा और भी 29 आरोप ट्रंप के ऊपर लगाए हैं. प्रोसेक्यूटर ने इसकी डिटेलिंग के तौर पर चेक और वाउचर के नंबर भी जारी किए हैं. हर चेक और उसकी डिटेल को एक अलग आरोप की तरह पेश किया गया है.

Advertisement

जारी किए 8 चेक और 10 वाउचर

डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से फर्जी पेमेंट के लिए 10 वाउचर और 8 चेक जारी किए गए. अगर वाउचर की बात करें तो रिकॉर्ड के मुताबिक 000147, 858770, 855331, 858772, 861096, 863641, 872654, 002944, 876511 और 877785 नंबर के वाउचर जारी किए गए. वहीं, चेक की बात की जाए तो 002740, 002700, 002741, 002781, 002821, 002908, 002980 और 003006 नंबर के चेक जारी हुए हैं.

ये भी पढ़ें: स्टॉर्मी डेनियल्स केस: प्रोसेक्यूटर ने ट्रंप पर लगाए 34 आरोप, कोर्ट में डोनाल्ड बोले- निर्दोष हूं मैं

ट्रंप के मामले में अदालत ने अगली सुनवाई के लिए 4 दिसंबर तक का समय जरूर दे दिया है. लेकिन अब इस तारीख पर बहस के समय प्रॉसेक्यूटर्स को सभी सबूत पेश करने होंगे. न्यूयॉर्क डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी के कार्यालय के पूर्व अभियोजक मैथ्यू गैलुजो ने अल जजीरा को बताया कि ट्रंप केस को किसी दूसरी अदालत में ट्रांसफर करने की अपील कर सकते हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि मैनहट्टन की कोर्ट में उनके मामले में निष्पक्ष सुनवाई नहीं होगी.

ट्रम्प पहले ही न्यायाधीश जुआन मर्चन के खिलाफ अविश्वास जाहिर कर चुके हैं. हाल ही में ट्रम्प की पार्टी से जुड़े एक आपराधिक टैक्स धोखाधड़ी के मामले में भी जुआन अध्यक्षता कर चुके हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें: पोर्न स्टार से जुड़े मामले में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बोले- 'Not Guilty'

जज पर डेमोक्रेट होने का आरोप

सुनवाई के लिए ट्रंप मैनहट्टन कोर्ट पहुंचे थे. कोर्ट पहुंचते ही उन्हें हिरासत में ले लिया गया था. हालांकि, ट्रंप को हथकड़ी लगाकर पेश नहीं किया गया. इस बीच ट्रंप के बेटे एरिक ने आरोप लगाया था कि मामले की सुनवाई कर रहे जज डेमोक्रेट हैं.

विश्वास नहीं होता क्या हो रहा है: ट्रंप

पेशी से पहले डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि विश्वास नहीं हो रहा कि यह सब अमेरिका में हो रहा है. सुनवाई से पहले कोर्ट में ट्रंप के फिंगरप्रिंट लिए गए. डोनाल्ड ट्रंप सुनवाई के लिए कोर्टरूम में दाखिल हुए और उन्होंने हेराफेरी के 34 मामलों में खुद को 'Not Guilty' करार दिया. ट्रंप ने कोर्ट में खुद को बेकसूर बताया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement