Advertisement

'क्या मिसाइल दागने जा रही थीं गर्भवती महिलाएं?' यूक्रेन के अस्पताल पर रूसी हमले के बाद जेलेंस्की खूब बरसे

रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग के बीच दावों का दौर भी जारी है. यूक्रेन ने रूस के 4 फाइटर एयरक्राफ्ट, 2 हेलिकॉप्टर और 2 क्रूज मिसाइल गिराने का दावा किया है.

मारियूपोल शहर में बच्चों के अस्पताल पर रूसी बमबारी के बाद तबाही का मंजर. मारियूपोल शहर में बच्चों के अस्पताल पर रूसी बमबारी के बाद तबाही का मंजर.
aajtak.in
  • कीव,
  • 10 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 10:37 AM IST
  • रूस ने यूक्रेन के अस्पताल पर की बमबारी
  • रूस-यूक्रेन जंग का आज 15वां दिन

रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध को 14 दिन बीत चुके हैं. गुरुवार को 15वें दिन भी यूक्रेन पर रूस के हमले जारी हैं. युद्ध के बीच अब यूक्रेन ने फिर रूस की सेना को नुकसान पहुंचाने का दावा किया है. यूक्रेन ने कहा है कि उसने कीव में रूस के चार Su-25 एयरक्राफ्ट, 2 हेलिकॉप्टर और 2 क्रूज मिसाइल तबाह कर दिए हैं. इसके साथ ही यूक्रेन ने यह भी दावा किया है कि उनकी सेना अब तक रूस के 56 एयरक्राफ्ट और 82 हेलिकॉप्टर तबाह कर चुकी है. 

Advertisement

इससे पहले यूक्रेन के अधिकारियों ने दावा किया था कि रूस ने मारियूपोल शहर में स्थित बच्चों के अस्पताल पर बमबारी की है. इससे अस्पताल की बिल्डिंग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने ट्वीट कर इस हमले की निंदा की है. उन्होंने कहा कि मलबे के नीचे कई बच्चे दब गए हैं. राष्ट्रपति कार्यालय ने बयान जारी कर बताया है कि हमले में घायल होने वाले लोगों के परिवार के बारे में पता किया जा रहा है. 

⚡️Ukraine wiped out four Russian Su-25 aircrafts, two helicopters, and two cruise missiles in Kyiv and the Joint Force Operation regions on March 8-9, Interfax news agency reports, citing the Air Force of the Ukrainian Armed Forces.

— The Kyiv Independent (@KyivIndependent) March 10, 2022

रूस पर फूटा जेलेंस्की का गुस्सा

Advertisement

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने रूसी हमले पर कहा कि क्या अस्पताल में छोटे राष्ट्रवादी रहते थे? क्या गर्भवती महिलाएं मिसाइल दागने जा रही थीं? क्या अस्पताल में किसी ने रूसी लोगों को नाराज किया था? उन्होंने कहा कि अस्पताल पर बम गिराना प्रमाण है कि रूस यूक्रेन के लोगों का नरसंहार कर रहा है. उन्होंने यूरोपीय संघ से कहा कि आप यह नहीं कह सकते कि आपने नहीं देखा कि क्या हो रहा है.

UN ने की हमले की निंदा

संयुक्त राष्ट्र ने यूक्रेन के अस्पताल पर रूसी हमले की निंदा की है. UN ने बयान जारी कर रूस के इस हमले को आश्चर्यजनक बताया है. UN के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने ट्वीट कर कहा है कि यह हमला डराने वाला है. युद्ध का सबसे बड़ा खामियाजा आम नागरिकों को उठाना पड़ रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement