
रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध को 14 दिन बीत चुके हैं. गुरुवार को 15वें दिन भी यूक्रेन पर रूस के हमले जारी हैं. युद्ध के बीच अब यूक्रेन ने फिर रूस की सेना को नुकसान पहुंचाने का दावा किया है. यूक्रेन ने कहा है कि उसने कीव में रूस के चार Su-25 एयरक्राफ्ट, 2 हेलिकॉप्टर और 2 क्रूज मिसाइल तबाह कर दिए हैं. इसके साथ ही यूक्रेन ने यह भी दावा किया है कि उनकी सेना अब तक रूस के 56 एयरक्राफ्ट और 82 हेलिकॉप्टर तबाह कर चुकी है.
इससे पहले यूक्रेन के अधिकारियों ने दावा किया था कि रूस ने मारियूपोल शहर में स्थित बच्चों के अस्पताल पर बमबारी की है. इससे अस्पताल की बिल्डिंग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने ट्वीट कर इस हमले की निंदा की है. उन्होंने कहा कि मलबे के नीचे कई बच्चे दब गए हैं. राष्ट्रपति कार्यालय ने बयान जारी कर बताया है कि हमले में घायल होने वाले लोगों के परिवार के बारे में पता किया जा रहा है.
रूस पर फूटा जेलेंस्की का गुस्सा
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने रूसी हमले पर कहा कि क्या अस्पताल में छोटे राष्ट्रवादी रहते थे? क्या गर्भवती महिलाएं मिसाइल दागने जा रही थीं? क्या अस्पताल में किसी ने रूसी लोगों को नाराज किया था? उन्होंने कहा कि अस्पताल पर बम गिराना प्रमाण है कि रूस यूक्रेन के लोगों का नरसंहार कर रहा है. उन्होंने यूरोपीय संघ से कहा कि आप यह नहीं कह सकते कि आपने नहीं देखा कि क्या हो रहा है.
UN ने की हमले की निंदा
संयुक्त राष्ट्र ने यूक्रेन के अस्पताल पर रूसी हमले की निंदा की है. UN ने बयान जारी कर रूस के इस हमले को आश्चर्यजनक बताया है. UN के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने ट्वीट कर कहा है कि यह हमला डराने वाला है. युद्ध का सबसे बड़ा खामियाजा आम नागरिकों को उठाना पड़ रहा है.