Advertisement

ब्राजील के नाइटक्लब में गोलीबारी, 14 की मौत, हमलावर फरार

हमला करने वाले किसी भी संदिग्ध को पुलिस अभी तक पकड़ नहीं पाई है. माना जा रहा है कि ये हमला ड्रग गैंग के बीच के टकराव का नतीजा है. हालांकि, पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
अजीत तिवारी
  • फोर्टालेजा,
  • 28 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 4:03 AM IST

ब्राजील के पूर्वोत्तर इलाके फोर्टालेजा के एक नाइटक्लब में रात में हुई गोलीबारी में 14 लोगों के मारे जाने की खबर है. सियारा राज्य के सुरक्षा सचिव आंद्रे कोस्टा ने कहा कि हम 14 लोगों की मौत की पुष्टि कर सकते हैं.

सियारा की राजधानी फोर्टालेजा है. कोस्टा ने कहा कि अन्य जख्मी लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है लेकिन यह नहीं बता सकते कि कितने लोग घायल हुए हैं.

Advertisement

हमला करने वाले किसी भी संदिग्ध को पुलिस अभी तक पकड़ नहीं पाई है. माना जा रहा है कि ये हमला ड्रग गैंग के बीच के टकराव का नतीजा है. हालांकि, पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है.

मिली जानकारी के अनुसार, हमलावर तीन कारों में आए थे, वो करीब देर रात 12:30 बजे नाइटक्लब पहुंचे और दना-दन फायरिंग शुरू कर दी. उन्होंने करीब 30 मिनट तक फायरिंग की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement