Advertisement

मैक्रों के एक फैसले से आखिर नौ दिन से क्यों जल रहा फ्रांस?

फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने हाल ही में देश में रिटायरमेंट की उम्र 62 साल से बढ़ाकर 64 कर दी थी. इसके लिए फ्रांस की संसद में वोटिंग होनी थी लेकिन बताया जा रहा है कि फ्रांस के राष्ट्रपति ने एक संवैधानिक प्रावधान के जरिए संसद में बिना वोटिंग के ही इस कानून को लागू कर दिया.

फ्रांस में पेंशन कानून के विरोध में उतरे लोग फ्रांस में पेंशन कानून के विरोध में उतरे लोग
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 8:06 AM IST

फ्रांस सरकार के एक फैसले के विरोध में बीते नौ दिनों से लोग सड़कों पर हैं. लोगों में नए पेंशन सुधार कानून को लेकर गुस्सा है. मैक्रों सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोग अब उग्र हो गए हैं. इस बीच गुरुवार को हजारों प्रदर्शनकारियों ने आगजनी की और जमकर उत्पात मचाया. पुलिस ने भी उन्हें तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े. 

Advertisement

मध्य पेरिस में जहां आमतौर पर प्रदर्शन शांतिपूर्ण ढंग से होते हैं. वहां प्रदर्शनकारियों को उग्र होते देखा गया. यहां कई दुकानों की खिड़कियां तोड़ दी गईं, स्ट्रीट फर्नीचर नष्ट कर दिया गयाऔर रेस्तरां में तोड़फोड़ की गई. प्रदर्शनकारियों पर पानी की बौछार भी की गई. पुलिस ने अब तक 21 लोगों को गिरफ्तार किया है. 

क्यों हो रहा है विरोध? 

मैक्रों सरकार ने हाल ही में एकतरफा ढंग से देश में रिटायरमेंट की उम्र 62 साल से बढ़ाकर 64 कर दी थी. मैक्रों सरकार ने ये फैसला बिना मतदान के किया था. 

इस विरोध के बाद मैक्रों ने कहा कि क्या आपको लगता है कि ये बदलाव करके मुझे खुशी हो रही है. ये बदलाव कोई लग्जरी नहीं है, ना ही ये सुखद है, ये हमारी जरूरत है. हम जितनी जल्द ये करेंगे उतनी ही जल्दी समाधान होगा. ये पेंशन सुधार देश के लिए जरूरी है. 

Advertisement

सरकार का तर्क है कि फ्रांस के पेंशन सिस्टम को कंगाल होने से बचाने के लिए यह कदम उठाया गया है. इसके लिए फ्रांस की संसद में वोटिंग होनी थी लेकिन बताया जा रहा है कि फ्रांस के राष्ट्रपति ने एक संवैधानिक प्रावधान के जरिए संसद में बिना वोटिंग के ही इस कानून को लागू कर दिया.

लेबर यूनियन्स को डर है कि अगर सरकार ने पेंशन सुधारों को लेकर जनता के बढ़ रहे गुस्से को शांत नहीं किया तो प्रदर्शन भविष्य में और भी हिंसक हो सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement