Advertisement

फ्रांस के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार Eric Zemmour पर कैंपेन के दौरान फेंके गए अंडे, VIDEO आया सामने

फ्रांस में राष्ट्रपति चुनाव दो चरणों में होंगे. पहला चरण 10 जबकि दूसरा चरण 24 अप्रैल को है. राष्ट्रपति पद के लिए अब तक 12 उम्मीदवारों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है. इन उम्मीदवारों में फ्रांस के वर्तमान राष्ट्रपति इमैनुएल मैंक्रों भी शामिल हैं.

फ्रांस में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार एरिक पर अंडे से हमला किया गया. फ्रांस में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार एरिक पर अंडे से हमला किया गया.
aajtak.in
  • पेरिस,
  • 12 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 10:46 PM IST
  • फ्रांस में राष्ट्रपति चुनाव दो चरणों में होंगे
  • उम्मीदवारों में फ्रांस के वर्तमान राष्ट्रपति भी शामिल

फ्रांस के दक्षिणपंथी नेता एरिक जेमोर (Eric Zemmour) पर दक्षिण-पश्चिमी फ़्रांस के मोइसाक में कैंपेन के दौरान अंडे फेंके गए. हमले के दौरान एरिक जेमोर कार से बाहर निकल रहे थे. इस दौरान घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने पूरे घटनाक्रम को कैमरे में कैद कर लिया जो अब वायरल हो रहा है. बता दें कि जेमोर ने पिछले साल नवंबर में राष्ट्रपति पद की दौड़ के लिए अपने नाम की घोषणा की थी. 

Advertisement

वीडियो में देख रहा है कि एरिक जेमोर से पहले एक शख्स कार से उतरता है और बाहर खड़ा हो जाता है. थोड़ी देर बाद कार का दरवाजा खोलकर एरिक उतरते हैं. इस दौरान बाहर मौजूद लोगों में से एक व्यक्ति एरिक के सिर पर अंडा फोड़ देता है जिसके बाद सुरक्षाकर्मी उसे काबू में कर लेते हैं. 

▶️Éric Zemmour a été visé par un œuf qu'un homme lui a claqué sur la tête à son arrivée à Moissac, où le candidat d'extrême droite battait campagne samedi matin pour la présidentielle pic.twitter.com/oChOUxVBcU

— LN24 (@LesNews24) March 12, 2022

बता दें कि एरिक का विवादों से नाता रहा है. उन्होंने एक टिप्पणी की थी जिसके बाद उनके बयान ने एक विवाद का रूप ले लिया था. एरिक ने बयान में बताया था कि कैसे दिव्यांग बच्चों को स्कूलों में शिक्षित किया जाना चाहिए. स्थानीय समाचारों की रिपोर्ट के अनुसार, अंडा फेंकने वाला बच्चा दिव्यांग है.

Advertisement

एरिक ने बयान में कहा था कि दिव्यांग बच्चों को नियमित स्कूलों के बजाए स्पेशल स्कूलों में शिक्षित किया जाना चाहिए. एरिक ने टीचर्स के एक ग्रुप को संबोधित करते हुए ये बातें कही थीं. 

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement