Advertisement

पत्नी को 10 साल तक ड्रग्स देकर करता रहा रेप, बेहोशी की हालत में करता था सौदा, हुई 20 साल की जेल

72 साल की गिसेले ने मुकदमे के दौरान अपना नाम छिपाने से इनकार कर दिया. उन्होंने मांग की कि उनके साथ यौन दुर्व्यवहार के भयानक वीडियो जिन्हें उनके पूर्व पति ने रिकॉर्ड किया था, वे कोर्ट में दिखाए जाने चाहिए. उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इससे अन्य महिलाओं को बोलने में मदद मिलेगी.

(प्रतीकात्मक फोटो) (प्रतीकात्मक फोटो)
aajtak.in
  • पेरिस,
  • 19 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:05 PM IST

फ्रांस की एक अदालत ने गुरुवार को नशीली दवाओं और बलात्कार के मामले में 51 आरोपियों को दोषी पाया. पीड़िता गिसेले पेलिकॉट की कहानी ने दुनिया को चौंका दिया है. सभी उनके साहस को सलाम कर रहे हैं. पेलिकॉट का पूर्व पति डोमिनिक पेलिकॉट लगभग एक दशक तक उन्हें लगातार ड्रग्स देता रहा और उनके साथ रेप करता रहा. 

इतना ही नहीं, वह बेहोशी की हालत में अजनबियों के साथ गिसेले का सौदा करता था. इन लोगों से उसकी मुलाकात ऑनलाइन होती थी. वह अपनी पत्नी के साथ इस दुर्व्यवहार का वीडियो भी बनाता था. प्रोसेक्यूटर्स की मांग पर, पांच जजों के एक पैनल ने उसे 20 साल जेल की सजा सुनाई है. कोर्ट ने 47 आरोपियों को बलात्कार का दोषी पाया, दो को बलात्कार के प्रयास और दो को सेक्सुअल असॉल्ट का दोषी पाया गया है.

Advertisement

'मैं भी इन सब की तरह एक रेपिस्ट हूं'

कोर्ट का फैसला आते ही दक्षिणी फ्रांसीसी शहर एविग्नन में अदालत के बाहर पीड़िता के समर्थकों के बीच खुशी की लहर दौड़ गई. कई आरोपियों ने आरोपों से इनकार किया. उन्होंने कहा कि उन्हें लगा कि यह कपल द्वारा सहमति से आयोजित किया कोई 'सेक्स गेम' था. उन्होंने तर्क दिया कि अगर पति ने सहमति थी तो यह बलात्कार नहीं था.

72 वर्षीय डोमिनिक पेलिकॉट ने लोगों को गुमराह करने से इनकार करते हुए कहा कि लोगों को बिल्कुल ठीक तरीके से पता था कि वे क्या कर रहे हैं. गवाही के दौरान डोमिनिक ने कहा, 'मैं इस कमरे में मौजूद अन्य लोगों की तरह ही एक बलात्कारी हूं.'

पीड़िता ने कहा- कोर्ट में दिखाए जाएं यौन दुर्व्यवहार के वीडियो
 
72 साल की गिसेले ने मुकदमे के दौरान अपना नाम छिपाने से इनकार कर दिया. उन्होंने मांग की कि उनके साथ यौन दुर्व्यवहार के भयानक वीडियो जिन्हें उनके पूर्व पति ने रिकॉर्ड किया था, वे कोर्ट में दिखाए जाने चाहिए. उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इससे अन्य महिलाओं को बोलने में मदद मिलेगी.

Advertisement

मामले में आरोपी अलग-अलग क्षेत्रों से आते हैं. उनमें ड्राइवर, सैनिक, फायरफाइटर्स, सिक्योरिटी गार्ड, पत्रकार और कुछ बेरोजगार भी थे. सबसे कम उम्र के आरोपी की उम्र सिर्फ 22 साल थी, जब उसने इस अपराध को अंजाम दिया. वहीं सबसे बुजुर्ग की उम्र 70 साल थी. कई आरोपियों के बच्चे थे और वे रिलेशनशिप में थे.

2020 में सामने आया मामला

यह मामला 2020 में सामने आया था, जब डोमिनिक को एक सुपरमार्केट में महिलाओं की स्कर्ट के ऊपर से तस्वीरें लेने की कोशिश करते हुए पकड़ा गया. पुलिस को उसके कंप्यूटर ड्राइव से 20,000 से अधिक तस्वीरें और वीडियो मिले, जिसने कई भयावह रहस्यों को उजागर किया. पुलिस का मानना ​​है कि 72 लोग गिसेले के साथ बलात्कार और दुर्व्यवहार करने के लिए घर गए थे, लेकिन वे उन सभी की पहचान नहीं कर पाए. 

डोमिनिक ने स्वीकार किया कि वह अपनी पत्नी के खाने और कॉफी में पावरफुल ट्रैंक्विलाइज़र मिला देता था जिससे वह घंटों तक सोती रहती थी. गिसेले ने कहा कि वह चिंतित थी कि याददाश्त में कमी के कारण उसे अल्जाइमर हो रहा है या ब्रेन ट्यूमर हो गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement