Advertisement

फ्रांस में प्रदर्शन के दौरान हिंसा, चाकू से गोदकर एक शख्स की हत्या, राष्ट्रपति मैक्रों बोले- 'ये इस्लामी आतंकवाद'

हमलावर 37 वर्षीय अल्जीरियाई नागरिक था, जो आतंकी निगरानी सूची (FSPRT) में था. ये सूची 2015 में शार्ली एब्दो कार्यालय और एक यहूदी सुपरमार्केट पर हुए हमलों के बाद बनाई गई थी, ताकि कट्टरपंथी तत्वों की निगरानी की जा सके.

 फ्रांस में हुई हिंसा को लेकर राष्ट्रपति मैक्रों ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की (फाइल फोटो-AP) फ्रांस में हुई हिंसा को लेकर राष्ट्रपति मैक्रों ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की (फाइल फोटो-AP)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 6:46 AM IST

फ्रांस के मुलहाउस शहर में प्रदर्शन के दौरान शनिवार को चाकू से किए गए हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए, जिनमें दो पुलिस अधिकारी शामिल हैं. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने इस हमले को 'इस्लामी आतंकवादी हमला' करार दिया है.

हमलावर 37 वर्षीय अल्जीरियाई नागरिक था, जो आतंकी निगरानी सूची (FSPRT) में था. ये सूची 2015 में शार्ली एब्दो कार्यालय और एक यहूदी सुपरमार्केट पर हुए हमलों के बाद बनाई गई थी, ताकि कट्टरपंथी तत्वों की निगरानी की जा सके.

Advertisement

हमले के बाद आतंकवाद विरोधी जांच शुरू

प्रॉसिक्यूटर निकोलस हेट्ज़ के मुताबिक हमले में एक अधिकारी की गर्दन की धमनी (कैरोटिड आर्टरी) और दूसरे की छाती (थोरैक्स) में चोट आई है. हमले के तुरंत बाद पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया और राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधक इकाई (PNAT) ने इस हमले की जांच अपने हाथ में ले ली है.

हमलावर न्यायिक निगरानी में था

मुलहाउस की मेयर मिशेल लुट्ज़ ने इस हमले को दहशतभरा बताया और कहा कि इसे आतंकी हमला माना जा रहा है, लेकिन न्यायपालिका को इसकी पुष्टि करनी होगी. सूत्रों के मुताबिक हमलावर न्यायिक निगरानी और नजरबंदी में था और उसे फ्रांस से निष्कासित करने का आदेश मिला था. फ्रांस में लगातार बढ़ते आतंकी हमलों के बीच यह हमला एक गंभीर सुरक्षा चुनौती के रूप में देखा जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement