
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों अपने कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए मार्सिले पहुंच गए हैं. इस बारे में खुद पीएम मोदी ने ट्वीट कर जानकारी दी है. मार्सिले पहुंचने के बाद पीएम ने कहा कि भारत के स्वतंत्रता संग्राम में इस शहर का ऐतिहासिक महत्व है. पीएम ने वीर सावरकर के पलायन की कोशिश को याद करते हुए, उस मुश्किल वक्त में उनका समर्थन करने वाले फ्रांस के कार्यकर्ताओं का धन्यवाद दिया.
पीएम मोदी ने मार्सिले पहुंचे के बाद एक्स पर लिखा, 'मैं मार्सिले में उतर गया हूं. भारत की आजादी की चाह में इस शहर का खास महत्व है. यहीं पर महान वीर सावरकर ने साहसी पलायन की कोशिश की. मैं मार्सिले के लोगों और उस वक्त के फ्रांसीसी कार्यकर्ताओं को भी धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने ये मांग की कि उन्हें ब्रिटिश हिरासत में नहीं सौंपा जाए. वीर सावरकर की वीरता पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी!'
भारतीय सैनिकों को देंगे श्रद्धांजलि
PM मोदी और मैक्रों मार्सिले में अंतरराष्ट्रीय थर्मोन्यूक्लियर एक्सप्रेरिमेंटल रिएक्टर प्रोजेक्ट का दौरान करेंगे जो न्यूक्लिर संलयन रिसर्च में एक महत्वपूर्ण सहयोग है. इसके साथ ही मजारगुएस युद्ध कब्रिस्तान जाएंगे, जहां वह प्रथम विश्व युद्ध के दौरान अपना बलिदान देने वाले भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि देंगे.
सरकारी वेबसाइट अमृत महोत्सव. एनआईसी.in के अनुसार, 'वीर सावरकर को नासिक षडयंत्र मामले में 1910 में लंदन से गिरफ्तार करने के बाद उन्हें मुकदमे के लिए जहाज से भारत ले जाया जा रहा था. तभी वह मार्सिले के पास समुद्र में कूद गए और फ्रांस के तट पर पहुंच गए. इसके बाद ब्रिटिश पुलिस ने उन्हें मार्सिले में गिरफ्तार कर लिया. फ्रांसीसी सरकार ने ब्रिटिश पुलिस के इस कदम के खिलाफ हेग अंतरराष्ट्रीय कोर्ट में विरोध दर्ज कराया था.'
CEO फोरम को किया संबोधित
इससे पहले पीएम मोदी ने पेरिस में सीईओ फोरम को संबोधित किया. एक्स पर एक पोस्ट में पीएम ने लिखा, "भारत-फ्रांस सीईओ फोरम आर्थिक संबंधों को मजबूत करने और नवाचार को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. दोनों देशों के व्यापारिक नेताओं को सहयोग करते हुए और प्रमुख क्षेत्रों में नए अवसर पैदा करते हुए देखना खुशी की बात है. यह विकास, निवेश को बढ़ावा देता है और आने वाली पीढ़ियों के लिए बेहतर भविष्य सुनिश्चित करता है.'
बेस्ट बिजनेस माइंड का संगम: PM मोदी
सीईओ फोरम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'यह सिर्फ एक व्यावसायिक कार्यक्रम नहीं है. ये भारत और फ्रांस के बेस्ट बिजनेस माइंड का संगम है. अभी प्रस्तुत की गई सीईओ फोरम की रिपोर्ट का मैं स्वागत करता हूं, मैं देख रहा हू आप सब इनोवेट और एलिवेट के मंत्र को लेकर चल रहे हैं. आप सभी न केवल बोर्डरूम कनेक्शन बना रहे हैं, बल्कि भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी को भी मजबूत कर रहे हैं. पिछले दो वर्षों में यह उनसे (फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों) के साथ मेरी छठी मुलाकात है. साथियों मेरे लिए मेरे दोस्त मैक्रों के साथ इस फोरम से जुड़ना मेरे लिए खुशी का विषय है. आज सुबह, हमने एआई एक्शन शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता की.'
पीएम ने कहा कि सुबह मैंने अपने दोस्त और राष्ट्रपति इमुएल मैक्रों के साथ एआई एक्शन समिट की सह-अध्यक्षता की. मैं राष्ट्रपति मैक्रों को इस सफल समिट के लिए बधाई देता हूं. भारत और फ्रांस केवल लोकतांत्रिक मूल्यों से ही नहीं जुड़े हैं, बल्कि हमारी दोस्ती की नींव डीप ट्रस्ट, इनोवेशन और जनकल्याण की भावना पर आधारित है. हमारी साझेदारी केवल दोनों देशों तक ही सीमित नहीं है. हम वैश्विक समस्याओं और चुनौतियों के समाधान भी सहयोग दे रहे हैं.