Advertisement

एक ही विमान से यात्रा, गर्मजोशी से मुलाकात...फ्रांस में PM मोदी का राष्ट्रपति मैक्रों ने यूं किया स्वागत

फ्रांस के बाद पीएम मोदी अमेरिका की यात्रा पर जाएंगे. लेकिन पेरिस पहुंचने पर पीएम मोदी का जिस तरह से फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने स्वागत किया उसकी काफी तारीफ हो रही है. दोनों की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

मैक्रों ने कुछ यूं किया पीएम मोदी का स्वागत. मैक्रों ने कुछ यूं किया पीएम मोदी का स्वागत.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 3:25 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस के दौरे पर हैं. मंगलवार को उन्होंने पेरिस में एआई एक्शन समिट में हिस्सा लिया. दोनों देशों के बीच कई मुद्दों पर द्विपक्षीय वार्ता भी हुई. फ्रांस के बाद पीएम मोदी अमेरिका की यात्रा पर जाएंगे. लेकिन पेरिस पहुंचने पर पीएम मोदी का जिस तरह से फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने स्वागत किया उसकी काफी तारीफ हो रही है. दोनों की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. 

Advertisement

फ्रांस यात्रा के पहले दिन राष्ट्रपति मैक्रों ने पीएम मोदी को रात्रिभोज में बुलाया था. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच लंबी बातचीत हुई. यह सौहार्द अगले दिन एआई एक्शन शिखर सम्मेलन में जारी रहा, जहां भारत और फ्रांस ने शिखर सम्मेलन की सह-मेजबानी की.

एक ही विमान से पहुंचे मार्सिले

एआई समिट के बाद दोनों नेताओं ने एक ही विमान से मार्सिले तक की यात्रा की. पीएम मोदी ने मार्सिले पहुंचे के बाद एक्स पर लिखा, 'मैं मार्सिले में उतर गया हूं. भारत की आजादी की चाह में इस शहर का खास महत्व है. यहीं पर महान वीर सावरकर ने साहसी पलायन की कोशिश की. मैं मार्सिले के लोगों और उस वक्त के फ्रांसीसी कार्यकर्ताओं को भी धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने ये मांग की कि उन्हें ब्रिटिश हिरासत में नहीं सौंपा जाए. वीर सावरकर की वीरता पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी!'

Advertisement

एआई समिट में क्या बोले पीएम मोदी

इस समिट में पीएम मोदी ने कहा कि AI लाखों लोगों की जिंदगी बदल रहा है. वक्त के साथ-साथ रोजगार का रूप भी बदल रहा है. हमें AI से रोजगार संकट पर ध्यान देना होगा. इतिहास गवाह है कि टेक्नोलॉजी नौकरी नहीं लेती है. AI से नई नौकरियों के अवसर पैदा होंगे और हमें लोगों को इसके लिए तैयार करना होगा.

यह भी पढ़ें: समंदर में तैर रहे थे सावरकर, और गोली चला रहे थे अंग्रेज! फ्रांस के मार्सिले का सावरकर से क्या कनेक्शन?

इस दौरान उन्होंने भारत के अपने LLM पर भी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि भारत जल्द ही अपना लार्ज लैंग्वेज मॉडल तैयार कर लेगा. ये कोई पहला मौका नहीं है कि भारत के LLM की बात हुई हो. इससे पहले IT मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने भी कहा था कि भारत जल्द ही अपना AI मॉडल तैयार कर लेगा.

बता दें कि फ्रांस दौरे के बाद पीएम मोदी अमेरिका की दो दिवसीय यात्रा पर जाएंगे. इस दौरान पीएम मोदी की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात हो सकती है. ये मुलाकात कई मायनों में अहम मानी जा रही है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement