Advertisement

फ्रांस: नाइस के चर्च में तीन लोगों की हत्‍या, महिला का गला काटा

फ्रांस के नाइस शहर के एक चर्च में गुरुवार सुबह चाकू से हमला किया गया. इसमें तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि कई घायल हैं. ये घटना सुबह 9 बजे की है. हमलावर ने एक महिला का गला काट दिया. बताया जा रहा है कि ये आतंकी हमला भी हो सकता है. शहर के नोट्रे डेम चर्च में ये हमला हुआ.

फ्रांस में चर्च के अंदर तीन लोगों की हत्या (फाइल फोटो) फ्रांस में चर्च के अंदर तीन लोगों की हत्या (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 4:36 PM IST
  • नाइस शहर के एक चर्च में गुरुवार सुबह चाकू से हमला
  • हमले में तीन लोगों की मौत हो गई
  • हमलावर ने एक महिला का गला काट दिया

फ्रांस के नाइस शहर के एक चर्च में गुरुवार सुबह चाकू से हमला किया गया. इसमें तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि कई घायल हैं. ये घटना सुबह 9 बजे की है. हमलावर ने एक महिला का गला काट दिया. बताया जा रहा है कि ये आतंकी हमला भी हो सकता है. शहर के नोट्रे डेम चर्च में ये हमला हुआ.

Advertisement

हमला तब हुआ जब चर्च में अच्छी खास संख्या में लोग प्रार्थना के लिए जुटे थे. बता दें कि नोट्रे डेम चर्च नाइस शहर के सबसे बड़े चर्च में से एक है. इससे पहले भी इलाके में गोलियों की आवाज सुनाई दी थी. नाइस के मेयर क्रिश्चियन एस्ट्रोसी ने कहा कि हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि मृतक में से एक चर्च का वार्डन है.

इससे पहले पेरिस के उपनगरीय इलाके में एक शिक्षक की हत्या कर दी गई थी. शिक्षक की हत्या पैगंबर का कार्टून द‍िखाने पर की गई थी. इस घटना के बाद फ्रांस के राष्‍ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने अभिव्‍यक्ति की आजादी के अध‍िकार का जमकर समर्थन किया. 

देखें: आजतक LIVE TV

राष्ट्रपति मैक्रॉन ने विवादित बयान देते हए कहा था कि इस्लाम एक ऐसा धर्म है जिससे आज पूरी दुनिया में संकट में है. उनके इस बयान के बाद से ट्विटर पर हैशटैग #BoycottFrenchProducts, #BoycottFrance Products, #boycottfrance #boycott_French_products #ProphetMuhammad ट्रेंड करने लगा. बयान के बाद से वह मुस्लिम देशों की आलोचना का शिकार हो गए.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement