Advertisement

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने खेल मंत्री को किया किस, VIRAL हुई इंटीमेट तस्वीर

46 साल की एमेली ओडेया-कास्टेरा को मैक्रों की गर्दन को चूमते हुए दिखाया गया है, जबकि उनका एक हाथ उनकी गर्दन के चारों ओर लिपटा हुआ है. उनका दूसरा हाथ फ्रांस के राष्ट्रपति के हाथ को पकड़े हुए है.

फ्रांस की खेल मंत्री एमेली ओडेया-कास्टेरा को किस करते मैक्रों. फ्रांस की खेल मंत्री एमेली ओडेया-कास्टेरा को किस करते मैक्रों.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 4:09 PM IST

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (46) का एक किस इन दिनों पूरे फ्रांस में चर्चा का विषय बना हुआ है.  
शुक्रवार को पेरिस ओलंपिक 2024 के उद्घाटन समारोह में मैक्रों ने अपनी खेल मंत्री को किस किया है. इस अंतरंग किस के बारे में पूरे शहर में चर्चा का विषय बन गया है.

फोटो में 46 साल की एमेली ओडेया-कास्टेरा को मैक्रों की गर्दन को चूमते हुए दिखाया गया है, जबकि उनका एक हाथ उनकी गर्दन के चारों ओर लिपटा हुआ है. उनका दूसरा हाथ फ्रांस के राष्ट्रपति के हाथ को पकड़े हुए है. फोटो में फ्रांस के प्रधानमंत्री गेब्रियल अट्टल भी अपनी नजरें फेरते हुए दिखाई दे रहे हैं.

Advertisement

40 लाख से ज्यादा लोगों ने देखी तस्वीर

अंतरंग चुंबन की तस्वीरों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर 4 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया है. इस चुंबन ने फ्रांस में भी लोगों को चौंका दिया है. जबकि फ्रांस में चुंबन अक्सर अभिवादन का एक सामान्य तरीका है. कई सोशल मीडिया यूजर इसे लेकर अलग अलग रिएक्शन दे रहे हैं.

सोशल मीडिया पर शुरू हुए कमेंट

एक यूजर ने लिखा मैं इस तरह अपनी प्रेमिका को किस करता हूं. एक दूसरे शख्स ने लिखा कि मुझे यह फोटो अभद्र लगती है, यह एक राष्ट्रपति और एक मंत्री के योग्य नहीं है. कुछ लोगों ने यह कल्पना करते हुए मीम्स भी बनाए कि मैक्रों की पत्नी ब्रिजिट मैक्रों इस चुंबन पर कैसे प्रतिक्रिया देंगी. 

इस पत्रिका ने किया फोटो को हाईलाइट

इस तस्वीर को सबसे पहले फ्रेंच पत्रिका मैडम फिगारो ने हाईलाइट किया था. पत्रिका ने ओडेया-कास्टेरा को एक ऐसा व्यक्ति बताया जो निश्चित रूप से लोगों को अपने बारे में बात करने के लिए प्रेरित करना जानता है. पेरिस ओलंपिक 2024 पिछले सप्ताह शुरू हुआ. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement