Advertisement

दुल्हन पर थूकने से लेकर उसे काला करने तक, जानें- दुनिया में शादी की इन अजीबोगरीब रस्मों के बारे में

चीन में रिवाज है कि शादी के एक महीने पहले से दुल्हन को रोना सीखना पड़ता है. दुल्हन कितनी बुद्धिमान है, इस बात का अंदाजा उसके रोने के तरीके से लगाया जाता है. वहीं, केन्या में दुल्हन की विदाई के वक्त उसका पिता उसपर थूकता है. ये आशीर्वाद देने का एक तरीका है.

शादी को लेकर विश्व भर में कई तरह की प्रथाएं प्रचलित हैं (Representational Image- Reuters) शादी को लेकर विश्व भर में कई तरह की प्रथाएं प्रचलित हैं (Representational Image- Reuters)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 9:29 AM IST
  • दुनिया में शादी की अजब-गजब प्रथाएं प्रचलित
  • केन्या में दुल्हन के ऊपर थूकने का रिवाज
  • चीन में शादी के एक महीने पहले से रोने का रिवाज

भारत की शादियों में कई तरह के रिवाज होते हैं. जुता चुराने का रिवाज तो भारत में हर जगह प्रचलित है. विश्व के दूसरे देशों में भी शादी से जुड़े कई तरह की प्रथाएं प्रचलित हैं. लेकिन कुछ देशों में शादी से जुड़े कुछ ऐसे अजीबोगरीब रिवाज हैं जिनके बारे में हमने शायद ही कभी सुना हो. इन रिवाजों में आशीर्वाद देते वक्त दुल्हन पर थूकने से लेकर दूल्हा-दुल्हन को काला करना शामिल है.

Advertisement

शादी के एक महीने पहले से दुल्हन के रोने का रिवाज, चीन- चीन के झांगजियाजी में तुजिया जाति की दुल्हनों को अपनी शादी के दिन से कम से कम एक महीने पहले अपनी मां या अन्य महिला रिश्तेदारों की देखरेख में रोना सीखने का अभ्यास करना होता है. इस जाति की दुल्हनें 'क्राइंग मैरिज सॉन्ग' नामक एक दुखद गीत को गाते हुए शादी के महीने भर पहले से रोती हैं.

ये प्रथा दुल्हन के लिए अपने परिवार से अलग होने की अनिच्छा प्रकट करते हुए शादी का स्वागत करने का एक तरीका है. कहा जाता है कि तुजिया लोग दुल्हन की बुद्धिमत्ता और गुण का आंकलन इस आधार पर करते हैं कि वो कितनी अच्छी तरह से रोती है, और कितने दुख के साथ क्राइंग मैरिज सॉन्ग गाती है.

दूल्हा-दुल्हन को काला करने की प्रथा, स्कॉटलैंड- स्कॉटलैंड के ग्रामीण इलाकों में, दुल्हन और कभी-कभी दूल्हे का पीछा किया जाता है और खराब गंध वाली चीजों से उन्हें काला किया जाता है. दूल्हा-दुल्हन को काला करने के लिए अंडे, सड़े हुए भोजन और मरी हुई मछली जैसी खराब चीजों का इस्तेमाल किया जाता है.

Advertisement

इसके बाद जोड़े को घंटे भर के लिए एक पेड़ से बांध दिया जाता है. ये प्रथा शादी में आने वाली चुनौतियों के बारे में जोड़े को चेतावनी देता है कि उन्हें शादी को हल्के में नहीं लेना चाहिए. जो जोड़े इस रस्म को भलीभांति निभाते हैं, माना जाता है कि उनकी शादी बेहद सफल होती है.

आशीर्वाद देते हुए दुल्हन के ऊपर थूकना, केन्या- केन्या में जब एक मसाई जनजाति की बेटी अपने घर को छोड़कर अपने पति के घर जा रही होती है, तो दुल्हन के पिता उसके माथे पर थूककर उसे आशीर्वाद देते हैं.

थूकना केन्याई और तंजानिया की आदिवासी संस्कृति में शामिल है. इसे सम्मान का प्रतीक माना जाता है. मसाई लोग हाथ मिलाने से पहले अपनी हथेलियों में थूकते हैं. वो नवजात बच्चों के भाग्य और दीर्घायु की कामना के लिए भी उन पर थूकते हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement