Advertisement

स्वीडन में अंधाधुंध फायरिंग से कोहराम, गोलीबारी में 15 साल के लड़के की मौत

स्वीडन के स्टॉकहोम में अंधाधुंध फायरिंग में एक लड़के की मौत हो गई है, जबकि तीन लोग घायल हो गए हैं. पुलिस ने बताया कि इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस के आंकड़ों के अनुसार स्वीडन में 2022 में 391 गोलीबारी की घटनाएं दर्ज की गई थीं, इसमें 62 बेहद घातक थीं.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • स्टॉकहोम ,
  • 11 जून 2023,
  • अपडेटेड 5:12 AM IST

स्वीडन के स्टॉकहोम में अंधाधुंध फायरिंग का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक गोलीबारी में एक 15 साल के लड़के की मौत हो गई. जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. पुलिस को शाम के समय दक्षिणी स्टॉकहोम में एक चौक के पास गोली चलने की सूचना मिली. फायरिंग में किशोर की मौत हो गई, जबकि अन्य को अस्पताल ले जाया गया.

Advertisement

स्टॉकहोम पुलिस की प्रवक्ता तोवे हैग ने बताया कि जिसकी मौके पर ही मौत हुई है, उस लड़के की उम्र महज 15 साल थी. पुलिस ने  बयान में कहा कि गोलीबारी में जो तीन लोग घायल हुए हैं, उनमें एक महिला, एक पुरुष और एक 15 साल का लड़का है.

पुलिस ने कहा कि फायरिंग की सूचना मिली थी, इस घटना के एक घंटे के भीतर स्टॉकहोम के दक्षिण में एक कार का पीछा करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने कहा कि उन्होंने हत्या और हत्या के प्रयास की जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक इस घटना से पहले शुक्रवार को भी स्टॉकहोम में फायरिंग की घटनाएं हुई थीं. अलग-अलग क्षेत्रों में हुई गोलीबारी में तीन अन्य लोग घायल हो गए थे.

स्वीडन ने हाल के वर्षों में फायरिंग और बम ब्लास्ट की बढ़ती घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए काफी प्रयास किए हैं. पुलिस के मुताबिक इस तरह की घटनाओं को ऐसे लोग अंजाम देते हैं जो कि नशील पदार्थों के व्यापार से जुड़े होते हैं. पुलिस के आंकड़ों के अनुसार स्वीडन में 2022 में 391 गोलीबारी की घटनाएं दर्ज की गई थीं, इसमें 62 बेहद घातक थीं.
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement