Advertisement

'उन्हें पता है सब चोर-डाकू बैठे हुए हैं...', G20 समिट को लेकर अपनी ही सरकार पर भड़के पाकिस्तानी

भारत में आयोजित हुए दो दिवसीय जी20 समिट को लेकर पाकिस्तानी नागरिक का कहना है कि हम पुराने मसलों को लेकर ही बैठे हुए हैं. हमें सोचना होगा कि हमें क्या करना है. हमें अमेरिका के सर्कल से बाहर आकर चीन और मुस्लिम देशों के साथ समझौता करना चाहिए.

फोटो साभार (यूट्यूब) फोटो साभार (यूट्यूब)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 6:37 PM IST

भारत में आयोजित दो दिवसीय जी-20 समिट की चर्चा भारत के साथ-साथ दुनियाभर में हो रही है. इस समिट में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइ़डेन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान समेत दुनिया के तमाम बड़े देशों के प्रतिनिधियों ने शिरकत की. इस समिट में बांग्लादेश समेत 9 देशों को भी गेस्ट कंट्री के तौर पर बुलाया गया था. पाकिस्तान को गेस्ट कंट्री के तौर पर नहीं बुलाए जाने पर वहां के नागरिकों ने अपनी ही सरकार को जमकर खरी-खोटी सुनाई.  

Advertisement

पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल 'रियल इंटरटेनमेंट टीवी' पर अपलोड एक वीडियो में एंकर जब वहां के एक नागरिक से पूछता है कि भारत में जी20 की मीटिंग हो रही है. इस समिट में फ्रांस, यूके, यूएस और ब्रिटेन जैसे बड़े-बड़े देश शामिल हो रहे हैं. बांग्लादेश को भी गेस्ट कंट्री के तौर पर बुलाया गया है. पाकिस्तान और पाकिस्तान के नागरिक इस चीज को किस नजर से देखते हैं?

हमें अमेरिका से सर्कल से बाहर निकलना चाहिएः पाकिस्तानी नागरिक

इसके जवाब में एक पाकिस्तानी शख्स कहता है, 'जो भी देश वहां जा रहे हैं यह एक बढ़िया मौका है. बांग्लादेश को बुलाया जा रहा है, लेकिन हमारे हालात ही ऐसे नहीं है कि वो हमें बुलाएं. सबसे पहले हमें अमेरिका के सर्कल से बाहर निकलना चाहिए. हमें चीन और मुस्लिम देशों के सर्कल में जाना चाहिए. तभी हमारे हालात बेहतर हो सकते हैं. ये अंग्रेज हमें शुरू से ही इस्तेमाल करते आए हैं. अब भी इस्तेमाल कर रहे हैं.'

Advertisement

वहीं, एक अन्य नागरिक ने पाकिस्तान सरकार पर भड़ास निकालते हुए कहा, "हमारे नेताओं की इज्जत नहीं है. उन्हें (दुनिया को) पता है सब चोर-डाकू बैठे हुए हैं, तो क्या जरूरत है बुलाने की. सबसे बड़ी बात इंसान की इज्जत होनी चाहिए. जब इसकी इज्जत ही नहीं है तो बुलाएगा कौन. बांग्लादेश को बुलाया गया. बांग्लादेश हमसे आजाद हुआ था. आज हमेशा आगे हो गया. क्योंकि वहां के नेता सही हैं. मैं समझता हूं, अगर इमरान खान होता तो शायद वो जरूर बुलाते." 

शख्स ने आगे कहा, "इंडिया वाले भी कहते हैं कि आपका मुल्क चोर-डाकू के हवाले है.अगर यही हालात रहे आप कभी तरक्की नहीं कर सकते. आप दिनों-दिन पीछे ही चलते जाएंगे. अपने मुल्क के लिए झूठ बोलकर कर हमें लड़ना पड़ता है. अंदर से हमें भी पता है कि चोर-डाकू के पास हमारा मुल्क है. मैं 2010 में दुबई गया था. वहां पाकिस्तानियों की कोई कदर नहीं है."

पाकिस्तान गलती से आजाद हो गया: पाकिस्तानी बुजुर्ग

एक अन्य पाकिस्तानी बुजुर्ग नागरिक ने कहा कि 75 साल हो गए पाकिस्तान को गलती से आजाद हुए. जो लोग उस वक्त बंटवारे का विरोध कर रहे थे वो लोग सही थे. ऐसा होना ही नहीं चाहिए था. एक कश्मीरी (POK) शख्स ने कहा कि भारत हमसे बहुत आगे है, भारत वाले कश्मीर में हमसे ज्यादा लोगों को सुविधाएं हैं, उनसे हमारा कोई मुकाबला नहीं है.

Advertisement

एक शख्स ने कहा कि बांग्लादेश एटमी ताकत नहीं है लेकिन फिर भी उन्हें जी20 समिट में बुलाया गया, हमारे लिए कितनी शर्मिंदगी की बात है कि एटमी ताकत होने के बाद भी हमें किसी ने पूछा तक नहीं. 

G-20 शिखर सम्मेलन का सफल समापन

भारत की अध्यक्षता में हुए जी 20 शिखर सम्मेलन का सफल समापन हो गया है. समिट के पहले दिन ही सम्मेलन में घोषणापत्र जारी करने पर 100 फीसदी सहमति बन गई थी. रविवार को अंतिम सत्र को पीएम मोदी ने संबोधित किया और फिर अंत में ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा को जी20 की अध्यक्षता सौंपी.

अंतिम सत्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने 'वन फ्यूचर पर बात की. प्रधानमंत्री ने कहा कि यहां हम ऐसे Future की बात कर रहे हैं, जिसमें हम Global विलेज से आगे बढ़कर Global Family को हकीकत बनता देखें. एक ऐसा फ्यूचर, जिसमें देशों के केवल हित ही नहीं जुड़े हों, बल्कि हृदय भी जुड़े हों.

इनपुट- सना अजमद

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement