Advertisement

ब्रिटेन में गणेश चतुर्थी समारोह में हंगामा, हिंदू पुजारी के साथ अभद्रता, पुलिस ने धक्का मारा

ब्रिटेन में गणेश चतुर्थी जुलूस कार्यक्रम में बवाल हो गया है. आरोप है कि स्थानीय पुलिस ने एक हिंदू पुजारी के साथ अभद्रता की है और उसे धक्का मारा है. घटना का प्रवासी समुदाय ने विरोध किया, जिसके बाद ब्रिटेन पुलिस ने पूरे मामले में सफाई दी और हिंदू पुजारी की गिरफ्तारी का कारण बताया है.

यूके पुलिस के अनुसार, एक इमरजेंसी कर्मचारी पर हमला करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था. (Representative Image) यूके पुलिस के अनुसार, एक इमरजेंसी कर्मचारी पर हमला करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था. (Representative Image)
aajtak.in
  • लंदन,
  • 21 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 6:41 AM IST

ब्रिटेन में गणेश चतुर्थी समारोह में हंगामा होने की घटना सामने आई है. यहां हिंदु पुजारी के साथ अभद्रता की गई और उसे पुलिस ने धक्का मारा है. बाद में ब्रिटेन पुलिस ने घटना को लेकर सफाई दी. पुलिस का कहना है कि इमरजेंसी कर्मचारी पर हमला करने के आरोप में 55 वर्षीय शख्स (पुजारी) को गिरफ्तार किया गया था. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisement

ब्रिटेन पुलिस ने बुधवार को कहा, मामला लीसेस्टर शहर का है. एक वायरल वीडियो में गणेश चतुर्थी समारोह के दौरान कथित तौर पर भारतीय मूल के पुरुषों और महिलाओं के समूह और एक पुलिस अधिकारी के बीच विवाद होते देखा जा रहा है. पुलिस का कहना था कि धार्मिक उत्सव समारोह की अनुमति ली गई थी, लेकिन सोमवार को एक जुलूस निकाला गया, जिसकी अनुमति नहीं थी. इसी सिलसिले में पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ से बात करने की कोशिश की, तभी एक इमरजेंसी कर्मचारी पर हमला किया गया. पुलिस ने कहा कि एक व्यक्ति को सोमवार शाम हिरासत में लिया गया था और पूछताछ के बाद उसे रिहा कर दिया गया है. 

'वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने दी सफाई'

दरअसल, प्रवाही समूह की तरफ से गणेश चतुर्थी पर जुलूस निकाला गया था. इस दौरान एक पुलिस अधिकारी ने हिंदू पुजारी के साथ कथित तौर पर अभद्रता की और धक्का मारा था. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद पुलिस की तरफ से सफाई दी गई है.

Advertisement

'इमरजेंसी कर्मचारी पर हमला करने का लगाया आरोप'

यूके समुदाय समूह ने ट्वीट किया और कहा, गणेश चतुर्थी समारोह में बाधा डाली गई है. लीसेस्टर शायर पुलिस के सार्जेंट एडम अहमद ने हिंदू पुजारी को धक्का दिया है. वहीं, लीसेस्टरशायर पुलिस ने एक बयान में कहा है, 55 साल के एक व्यक्ति को 18 सितंबर को लीसेस्टर के बेलग्रेव रोड पर एक इमरजेंसी कर्मचारी पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. व्यक्ति को हिरासत में लिया गया और पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया. 

'आयोजकों से बात करने पहुंची थी पुलिस'

पुलिस ने कहा, शाम को धार्मिक उत्सव समारोह सफलतापूर्वक आयोजित किया गया. सड़क पर एक अतिरिक्त जुलूस निकाला जा रहा था, जिसके संबंध में कानूनी अनुमति नहीं ली गई थी. इसलिए अधिकारियों ने आयोजक से बात करने की कोशिश की और भीड़ के बीच पहुंचे. इससे वहां एक घटना हुई. मामले में उस व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया और अब जांच की जा रही है.

'पुलिस ने लोगों से की अपील'

पुलिस ने कहा, हमारे अधिकारी स्थानीय समुदाय और किसी भी उत्सव में शामिल लोगों के साथ अपना जुड़ाव जारी रखेंगे ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि हर कोई सुरक्षित रूप से जश्न मना सके. हम कार्यक्रमों के आयोजकों से काउंसिल को सूचित करने की अपील करते हैं ताकि इसमें शामिल लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और क्षेत्र में यातायात व्यवस्था की सुचारू रखा जा सके. 

Advertisement

बता दें कि एक साल पहले सितंबर 2022 में भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच के मद्देनजर लीसेस्टर शहर में सांप्रदायिक झड़पें हुई थीं. जिसके कारण कई गिरफ्तारियां हुईं थीं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement