Advertisement

आसमान में सुखोई और राफेल की जुगलबंदी, साथ मिलकर दिखाई कलाबाजियां

फ्रांस में इस वक्त भारत-फ्रांस की वायुसेना का संयुक्त अभ्यास चल रहा है. बुधवार को इस अभ्यास में भारत के सुखोई-30 एयरक्राफ्ट ने फ्रांस के राफेल फाइटर प्लेन के साथ उड़ान भरी. भारत का लड़ाकू विमान मिराज भी इस एक्सरसाइज में शामिल रहा. इस दौरान दोनों देशों के विमानों ने रोमांचक कलाबाजियां दिखाईं.

गरुड़ अभ्यास के दौरान विमानों का करतब (फोटो-twitter/IAF_MCC) गरुड़ अभ्यास के दौरान विमानों का करतब (फोटो-twitter/IAF_MCC)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 11:53 PM IST

फ्रांस के आसमान में भारतीय वायुसेना और फ्रांस एयरफोर्स के फाइटर एयरक्राफ्ट के बीच शानदार तालमेल देखने को मिला रहा है. फ्रांस के Mont De Marsan एयर बेस में चल रहे संयुक्त अभ्यास गरुड़ में राफेल, सुखोई-30 और मिराज फाइर विमानों ने अपना जलवा दिखाया है. बता दें कि फ्रांस में इस वक्त भारत-फ्रांस की वायुसेना का संयुक्त अभ्यास चल रहा है. बुधवार को इस अभ्यास में भारत के सुखोई-30 एयरक्राफ्ट ने फ्रांस के राफेल फाइटर प्लेन के साथ उड़ान भरी. भारत का लड़ाकू विमान मिराज भी इस एक्सरसाइज में शामिल रहा. इस दौरान दोनों देशों के विमानों ने रोमांचक कलाबाजियां दिखाईं.

Advertisement

बता दें कि मात्र 2 महीनों के बाद ही भारत को फ्रांस से राफेल की पहली खेप मिलने वाली है. इस लिहाज से सुखोई-30 और राफेल की जुगलबंदी अहम है. राफेल विमान के साथ उड़ान भरकर भारत के एयर फोर्स जांबाजों को इस विमान के बारे में समझने मदद मिली है. भारत में जब राफेल को अपने दम पर उड़ाने का जिम्मा आएगा तो एयरफोर्स ऑफिसर्स का ये अनुभव काफी काम आएगा. अगर बात मिराज की करें तो पाकिस्तान स्थित बालाकोट में स्ट्राइक के दौरान भारत ने इसी फाइटर प्लेन का इस्तेमाल किया था. फ्रांस के साथ एक्सरसाइज के दौरान भारत को इन विमानों की युद्धक क्षमता को फिर से परखने में मदद मिल रही है.

यह युद्धाभ्यास 12 जुलाई तक चलेगा. फ्रांस के साथ हो रहे इस युद्धाभ्यास में भारत की ओर से चार एसयू-30 एमकेआई (SU-30 MKI),फ्यूल रिफिलर आईएल-78 (IL-78), सी-17 ग्लोबमास्टर एयरक्राफ्ट शामिल है. भारत की ओर से एयरफोर्स के 120 ऑफिसर्स इसमें शामिल हैं.

Advertisement

इंडियन एयरफोर्स इस युद्धाभ्यास की तस्वीरें और वीडियो लगातार जारी कर रहा है. वायुसेना ने आसमान में रिफ्यूलिंग की तस्वीरें जारी की थी. इस दौरान आसमान में रिफ्यूलर से विमान में ईंधन भरने की प्रक्रिया को दिखाया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement