Advertisement

गाजा में इंडोनेशियन हॉस्पिटल का मुख्य जनरेटर हुआ बंद, IDF ने हमास पर लगाया डीजल चोरी करने का आरोप, जारी किया ऑडियो क्लिप

इंडोनेशियन अस्पताल के डायरेक्टर ने सीएनएन से बातचीत में कहा कि हम बैक-अप जनरेटर पर स्विच हो गए हैं, लेकिन अब मुर्दाघर के रेफ्रिजरेटर और ऑक्सीजन स्टेशन को बिजली नहीं दी जा सकेगी. अगर हमें अगले कुछ दिनों में ईंधन नहीं मिला तो हम इमरजेंसी की स्थिति में होंगे.

डीजल की कमी के कारण उत्तरी गाजा स्थित इंडोनेशिन अस्पताल का मुख्य जनरेटर बंद हो गया. (फोटो: रॉयटर्स) डीजल की कमी के कारण उत्तरी गाजा स्थित इंडोनेशिन अस्पताल का मुख्य जनरेटर बंद हो गया. (फोटो: रॉयटर्स)
aajtak.in
  • गाजा,
  • 02 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 12:43 PM IST

गाजा पट्टी में हमास के विरुद्ध इजरायल का ऑपरेशन 'आयरन स्वार्ड्स' 26वें दिन भी जारी है. फिलिस्तीन-इजरायल संघर्ष में मरने वालों की संख्या 10,300 से अधिक हो गई है. फिलिस्तीन ने अब तक कुल 8,923 लोगों की मौत की सूचना दी है. वहीं इजरायल में 7 अक्टूबर को हुए हमास के हमले में 1538 लोगों की मौत हो गई. इस बीच खबर आ रही है कि गाजा में इंडोनेशियन अस्पताल का मुख्य जनरेटर ईंधन के आभाव में बुधवार रात को बंद हो गया. सीएनएन के साथ बातचीत में अस्पताल के प्रमुख डॉ. अतेफ अल कहलौत ने यह जानकारी दी.

Advertisement

अल कहलौत ने कहा कि अस्पताल के कुछ हिस्सों में एक सेकेंडरी जनरेटर चल रहा था. हालांकि, पूरे अस्पताल में इलेक्ट्रोमैकेनिकल सिस्टम ने काम करना बंद कर दिया है. ऑपरेटिंग रूम में वेंटिलेशन सिस्टम और ऑक्सीजन स्टेशन भी बंद पड़ा है. अस्पताल के मुर्दाघर (Morgue) के रेफ्रिजरेटर भी बंद हो गए हैं. गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता अशरफ अल-कुद्रा ने गुरुवार को टेलीविजन पर जारी एक बयान में कहा कि अस्पताल का मुख्य जनरेटर ईंधन की कमी के कारण काम नहीं कर रहा है.

उन्होंने कहा कि अस्पताल बैक-अप जनरेटर पर स्विच कर रहा है, लेकिन अब मुर्दाघर के रेफ्रिजरेटर और ऑक्सीजन स्टेशन को बिजली नहीं दी जा सकेगी. उन्होंने कहा, 'अगर हमें अगले कुछ दिनों में ईंधन नहीं मिला तो हम इमरजेंसी की स्थिति में होंगे. युद्ध शुरू होने के बाद से, इजरायल ने गाजा में फ्यूल सप्लाई करने से इनकार कर दिया है. इजरायल ने चिंता व्यक्त की है कि ईंधन का इस्तेमाल हमास के लड़ाके अपने सैन्य उद्देश्यों के लिए करेंगे.

Advertisement

'हमास अस्पतालों से गैस-तेल चुरा रहा'

वहीं, इजरायली रक्षा बलों ने गाजा में ईंधन की कमी के लिए हमास को जिम्मेदार ठहराया है. सीएनएन के इंडोनेशियन अस्पताल में मुख्य जनरेटर के बंद होने संबंधी ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए आईडीएफ (Israel Defense Forces) ने लिखा, 'यह रिकॉर्डेड बातचीत हमास द्वारा मानवीय संसाधनों के शोषण को उजागर करती है. वे ईंधन चुराते हैं और इसे अपने पास रखते हैं.' आईडीएफ ने हमास कमांडर और गाजा के एक नागरिक के बीच बातचीत की रिकॉर्डिंग भी जारी की है, जिसमें यह खुलासा हुआ कि कैसे हमास गाजा पट्टी के अस्पतालों से ईंधन प्राप्त कर रहा है.

आईडीएफ द्वारा रिलीज ऑडियो क्लिप में हमास के पश्चिमी जबालिया ब्रिगेड के कमांडर गाजा में इंडोनेशियन अस्पताल के प्रमुख के साथ-साथ गाजा के एक अन्य नागरिक से बात करते हुए सुने जा रहे हैं. 

हमास कमांडर कहता है, 'मैं यहां स्पीकर पर डॉ. अताफ के साथ हूं. हम लोग डीजल भराने गये थे. आपने जिस हजार लीटर की बात की थी.' गाजा का नागरिक 'हां' में उत्तर देता है.

हमास कमांडर: 'अबू हसन, उन्होंने मुझसे कहा यहां कोई डीज़ल नहीं है.'

गाजा का नागरिक पूछता है: 'क्या आप इंडोनेशियन अस्पताल में हैं?'

इस पर कमांडर पुष्टि करता है कि वह डॉ. अताफ के साथ अस्पताल में ही मौजूद है.

Advertisement

उत्तरी गाजा की स्वास्थ्य सेवा इसी अस्पताल पर निर्भर

इंडोनेशियन अस्पताल को गाजा के उत्तरी हिस्से में स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने में रीढ़ की हड्डी माना जाता है. यह अस्पताल जबालिया शरणार्थी शिविर के सबसे पास स्थित है. इजरायली वायुसेना ने मंगलवार और बुधवार को घनी आबादी वाले इस शरणार्थी शिविर पर हवाई हमले किए. आईडीएफ ने कहा कि इजरायली एयरफोर्स का निशाना हमास के उग्रवादी थे, जिन्होंने इस शरणार्थी शिविर में पनाह ले रखी है. सीएनएन ने इंडोनेशियन अस्पताल के डॉक्टरों के हवाले से बताया कि इजरायली एयरस्ट्राइक के बाद सैकड़ों मृत और घायल यहां पहुंचे थे. अल कहलौत ने बताया कि बुधवार को हुए दूसरे हवाई हमले में कम से कम 80 लोग मारे गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement