Advertisement

अमेरिका के कई शहरों में कर्फ्यू के बाद भी हिंसक विरोध प्रदर्शन और लूटपाट

अमेरिकी अश्वेत नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद कई शहरों में हिंसक विरोध प्रदर्शन के मामले सामने आए हैं. विरोध प्रदर्शन उग्र होने के चलते न्यूयॉर्क, फिलाडेल्फिया, शिकागो और वॉशिंगटन डीसी सहित कई शहरों में कर्फ्यू लागू है. कई शहरों में लूटपाट के भी मामले सामने आए हैं.

अमेरिका के कई शहरों में हो रहे हिंसक विरोध प्रदर्शन (तस्वीर- एपी) अमेरिका के कई शहरों में हो रहे हिंसक विरोध प्रदर्शन (तस्वीर- एपी)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 जून 2020,
  • अपडेटेड 12:05 PM IST

  • जॉर्ज फ्लॉयड की मौत पर अमेरिका में हंगामा
  • प्रमुख शहरों में कर्फ्यू के बाद भी हिंसक प्रदर्शन

अमेरिकी अश्वेत नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस हिरासत में मौत को लेकर कई शहरों में कर्फ्यू के बाद भी उग्र विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. न्यूयॉर्क, फिलाडेल्फिया, शिकागो और वॉशिंगटन समेत कई शहरों में कर्फ्यू लागू है, लेकिन प्रदर्शनकारी कर्फ्यू तोड़कर विरोध प्रदर्शन पर उतर आए हैं.

Advertisement

25 मई को अमेरिकन पुलिस के एक अधिकारी ने अश्वेत नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड को कैब से उतारकर जमीन पर लिटाकर घुटनों से उसकी गर्दन को दबाया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. घटना के बाद से ही अमेरिका बड़े स्तर पर नागरिक विद्रोह का सामना कर रहा है. पूरे अमेरिका में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं.

कई जगहों पर शांतिपूर्ण चल रहे विरोध प्रदर्शन भी अचानक उग्र हो गए. इन विरोध प्रदर्शनों के दौरान संपत्तियों, इमारतों में तोड़-फोड़ की गई, कई जगहों पर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया, वहीं कई जगहों पर वाहनों को जला दिया गया. हाल के दशकों में हुए विरोध प्रदर्शनों में यह सबसे भयावह स्थिति है. ऐसा अमेरिका ने कई दशकों बाद देखा है.

Advertisement

न्यूयॉर्क और वॉशिंगटन डीसी जैसे प्रमुख शहरों में शांतिपूर्ण चल रहे विरोध प्रदर्शन अचानक रात में उग्र हो गए. प्रदर्शनकारियों ने कर्फ्यू के नियमों को तोड़ दिया है. वॉशिंगटन में अमेरिकी सैन्य वाहनों को व्हाइट हाउस के करीबी सड़कों पर देखा गया. लाफयेट पार्क में सुरक्षाकर्मियों की बड़ी संख्या में तैनाती की गई है. हजारों लोग इन जगहों पर ह्यूस्टन के निवासी जॉर्ड फ्लॉयड की मौत का विरोध कर रहे हैं.

अमेरिका में हिंसा जारी, डोनाल्ड ट्रंप की धमकी के बीच 17 हजार नेशनल गार्ड की तैनाती

सोमवार रात को विरोध प्रदर्शन के दौरान मिडटाउन मैनहट्टन में एक लोकप्रिय डिपार्टमेंटल स्टोर को भी लूट लिया गया. इन विरोध प्रदर्शनों में कई पुलिस अधिकारी भी घायल हुए हैं.

सेंट लुइस में एक विरोध प्रदर्शन के दौरान गंभीर रूप से घायल होने के बाद चार पुलिस अधिकारियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं एक पुलिस अधिकारी को लास वेगास में भी भर्ती कराया गया है. अटलांटा में भी 6 पुलिसकर्मियों के खिलाफ क्रिमिनल केस दर्ज हुआ है. आरोप है कि शनिवार को कर्फ्यू लागू कराते वक्त कुछ छात्रों को उन्होंने जबरन कार में बैठाया और आंसू गैस के गोले छोड़े.

US: ह्यूस्टन पुलिस चीफ का ट्रंप को जवाब- कुछ ठोस बोलने को नहीं तो अपना मुंह बंद रखें

Advertisement

कई अमेरिकी शहरों में सुरक्षाकर्मियों और प्रदर्शनकारियों के बीच टकराव की सूचना मिली, जबकि मिनेसोटा के गवर्नर ने मंगलवार को मिनियापोलिस पुलिस विभाग की नीतियों और पिछले एक दशक में किए गए व्यवहारों की जांच के आदेश दिए.

अमेरिका में अश्वेत की मौत पर बोले सत्य नडेला- नफरत और नस्लवाद के लिए जगह नहीं

न्यू जर्सी के अटॉर्नी जनरल गुरबीर ग्रेवाल ने घोषणा की कि राज्य दो दशकों में पहली बार पुलिस द्वारा बल के उपयोग को नियंत्रित करने वाले अपने दिशानिर्देशों को अपडेट करेगा. अमेरिका के अलग-अलग 28 राज्यों में 20,400 से ज्यादा सुरक्षाबलों को शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement