Advertisement

पत्नी के निधन के बाद अस्पताल में भर्ती हुए पूर्व US राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश

93 वर्षीय पूर्व राष्ट्रपति की सेहत में सुधार हो रहा है. उन्हें रविवार को ह्यूस्टन मेथोडिस्ट अस्पताल में भर्ती कराया गया. उन्होंने शनिवार को ही अपनी पत्नी बारबरा का अंतिम संस्कार किया था. बारबरा का निधन मंगलवार को हुआ.

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज एच. डब्ल्यू. बुश अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज एच. डब्ल्यू. बुश
मोहित ग्रोवर
  • नई दिल्ली,
  • 24 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 10:14 AM IST

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज एच. डब्ल्यू. बुश का रक्त में संक्रमण का इलाज चल रहा है. गौरतलब है कि हाल ही में उनकी पत्नी बारबरा बुश का निधन हुआ है. बुश अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश (2001-2009) के पिता हैं.

बुश के कार्यालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक, 93 वर्षीय पूर्व राष्ट्रपति की सेहत में सुधार हो रहा है. उन्हें रविवार को ह्यूस्टन मेथोडिस्ट अस्पताल में भर्ती कराया गया. उन्होंने शनिवार को ही अपनी पत्नी बारबरा का अंतिम संस्कार किया था. बारबरा का निधन मंगलवार को हुआ.

Advertisement

अमेरिका की पूर्व प्रथम महिला व साक्षरता के प्रसार के लिए काम करने वाली बारबरा बुश का 92 साल की उम्र में निधन हो गया.

बारबरा बुश के परिवार में उनके पति व पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज एच. डब्ल्यू बुश, बेटे व पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश तथा नील मार्विन और जेब, बेटी डोरोथी बुश कोच और 17 पोते-पोतियां, नाती-नातिन हैं.

साल 2001 में जब जॉर्ज डब्ल्यू. बुश राष्ट्रपति बने, अमेरिकी इतिहास में बारबरा बुश एकमात्र ऐसी महिला बनीं, जिन्होंने अपने जीवनकाल में अपने पति और बेटे को राष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित होते देखा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement