Advertisement

'EU घंटेभर के भीतर एक साथ मुंहतोड़ जवाब देगा...', ट्रंप के टैरिफ वॉर पर बोला जर्मनी

जर्मनी के चांसलर ओलाफ स्कॉल्ज ने कहा कि अगर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप यूरोपीय संघ (ईयू) पर टैरिफ लगाएगा तो ईयू घंटेभर के भीतर उन पर टैरिफ लगाएंगे.

जर्मनी के चांसलर ओलाफ स्कोल्ज और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जर्मनी के चांसलर ओलाफ स्कोल्ज और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 5:44 PM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शपथ लेने के बाद से ही कई बड़े ऐलान कर रहे हैं. वह कनाडा, मेक्सिको और चीन पर टैरिफ लगा चुके हैं. साथ ही कई और देशों पर भी टैरिफ लगाने पर विचार कर रहे हैं. इस बीच जर्मनी ने ट्रंप को दो टूक जवाब दे दिया है.

जर्मनी के चांसलर ओलाफ स्कॉल्ज ने कहा कि अगर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप यूरोपीय संघ (ईयू) पर टैरिफ लगाएगा तो ईयू घंटेभर के भीतर उन पर टैरिफ लगाएंगे. यह पूछने पर कि क्या ईयू जवाबी कार्रवाई के लिए तैयार है तो स्कॉल्ज ने कहा, हां, हम ईयू के तौर पर घंटेभर के भीतर एक्शन लेंगे. 

Advertisement

डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद कनाडा, मेक्सिको और चीन पर टैरिफ लगाने के कार्यकारी आदेश पर साइन किए थे. ये टैरिफ एक फरवरी से लागू हो गए थे. लेकिन विरोध के बाद मेक्सिको और कनाडा पर लगाए गए टैरिफ की अवधि को एक महीना बढ़ा दिया गया था. लेकिन चीन पर टैरिफ जस का तस रखा गया था.

ट्रंप और उनके समर्थकों का मानना है कि यह कदम इन देशों को अवैध प्रवासन और नशीले पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए दबाव बनाने के उद्देश्य से उठाया गया है. वहीं, ये भी कहा गया कि टैरिफ ट्रंप की आर्थिक रणनीति का हिस्सा हैं. वह इस कदम के जरिए अमेरिकी अर्थव्यवस्था को बढ़ाने, अमेरिकी लोगों के हितों की रक्षा करने और नौकरियां बढ़ाने पर जोर दे रहे हैं. 

Advertisement

अभी हाल ही में ट्रंप ने मेक्सिको और कनाडा से आने वाले सामानों पर 25 फीसदी और चीन से इंपोर्ट पर 10 फीसदी का टैरिफ लगाने वाले एक आदेश पर हस्ताक्षर किए. इससे ट्रेड वॉर छिड़ने का खतरा है, जो सालाना 2.1 ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा के व्यापार को बाधित कर सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement