Advertisement

जर्मनी चुनाव: फ्रेडरिक मर्ज़ चांसलर पद के नए दावेदार, Olaf Scholz ने स्वीकार की हार... नई सरकार के आगे ये चुनौतियां

चुनाव में विपक्षी रूढ़िवादी गठबंधन क्रिश्चियन डेमोक्रेटिक यूनियन (CDU) और क्रिश्चियन सोशल यूनियन (CSU) को 28.5 फीसदी वोट मिले हैं, जिससे वह सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी. वहीं, दक्षिणपंथी अल्टरनेटिव फॉर जर्मनी (AfD) ने 20% वोट हासिल किए, और वह दूसरे स्थान पर रही. AfD का यह अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.

जर्मनी में कंजर्वेटिव नेता फ्रेडरिक मर्ज़ नए चांसलर बन गए हैं (फोटो-Reuters) जर्मनी में कंजर्वेटिव नेता फ्रेडरिक मर्ज़ नए चांसलर बन गए हैं (फोटो-Reuters)
aajtak.in
  • बर्लिन ,
  • 24 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 4:25 PM IST

जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज़ ने रविवार को अपनी पार्टी की चुनाव में हार स्वीकार कर ली और विपक्षी कंजर्वेटिव नेता फ्रेडरिक मर्ज़ को बधाई दी. शोल्ज़ ने कहा कि यह उनकी सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी (SPD) के लिए कड़वा चुनाव परिणाम है, यह हमारी चुनावी हार है. उन्होंने मर्ज़ को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव में आपकी जीत के लिए बधाई. वहीं, इस जीत के साथ फ्रेडरिक मर्ज देश के अगले चांसलर बनने के प्रबल दावेदार बन गए हैं. चुनाव नतीजों के बाद मर्ज ने कहा कि वह जल्द से जल्द नई सरकार का गठन करेंगे, ताकि जर्मनी को यूरोप में फिर से प्रभावशाली बनाया जा सके.

बता दें कि चुनाव में विपक्षी रूढ़िवादी गठबंधन क्रिश्चियन डेमोक्रेटिक यूनियन (CDU) और क्रिश्चियन सोशल यूनियन (CSU) को 28.5 फीसदी वोट मिले हैं, जिससे वह सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी. वहीं, धुर- दक्षिणपंथी अल्टरनेटिव फॉर जर्मनी (AfD) ने 20% वोट हासिल किए, और वह दूसरे स्थान पर रही. AfD का यह अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. जबकि  ओलाफ शोल्ज की सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी (SPD) को 16.5% वोट मिले, जो द्वितीय विश्व युद्ध के बाद का सबसे खराब प्रदर्शन है.

Advertisement

अन्य दलों का प्रदर्शन 

ग्रीन्स को 12%, फ्री डेमोक्रेटिक पार्टी (FDP) को 5% (संसद में प्रवेश के लिए न्यूनतम सीमा), वामपंथी पार्टी (Die Linke) को 9% और BSW (सहरा वागेनक्नेच की ब्रेकअवे लेफ्ट पार्टी) को 5% वोट मिले हैं. 

नई सरकार बनाने की चुनौती

फ्रेडरिक मर्ज़ ने अभी तक कोई सरकारी पद नहीं संभाला है, अब एक मजबूत गठबंधन बनाने की चुनौती का सामना करेंगे. उन्होंने मजबूत नेतृत्व और अंतरराष्ट्रीय सहयोग का वादा किया है, लेकिन बिखरे हुए राजनीतिक परिदृश्य में गठबंधन बनाना आसान नहीं होगा. चुनाव प्रचार के दौरान इमिग्रेशन और AfD की भूमिका प्रमुख मुद्दे रहे. मुख्यधारा की पार्टियां AfD के साथ गठबंधन करने को तैयार नहीं हैं, क्योंकि जर्मनी का इतिहास दक्षिणपंथी राजनीति से प्रभावित रहा है.

क्या शोल्ज़ कार्यवाहक चांसलर बने रहेंगे?

शोल्ज़ तब तक कार्यवाहक चांसलर बने रह सकते हैं, जब तक गठबंधन वार्ताएं पूरी नहीं होतीं. इस दौरान जर्मनी की अर्थव्यवस्था के सामने कई चुनौतियां बनी रहेंगी, क्योंकि देश लगातार दो साल से आर्थिक मंदी का सामना कर रहा है.

Advertisement

इमिग्रेशन और AfD का बढ़ता प्रभाव

2015 में जब जर्मनी ने बड़ी संख्या में शरणार्थियों का स्वागत किया था, तब की तुलना में अब जनमानस में इमिग्रेशन को लेकर नजरिया बदल चुका है. वहीं चुनाव में 2 नंबर पर रही AfD ने इसी बदलाव का लाभ उठाकर अपनी स्थिति मजबूत की है, हालांकि उसे सरकार में शामिल होने से अब भी बाहर रखा जा सकता है.

अर्थव्यवस्था और भविष्य की नीतियां

फ्रेडरिक मर्ज़ ने जर्मनी के "ऋण ब्रेक" कानून की समीक्षा का सुझाव दिया है, जो सरकार के उधारी लेने की सीमा तय करता है, उनके समर्थकों का मानना है कि अगर इस नीति में बदलाव किया जाए तो देश में निवेश बढ़ सकता है और आर्थिक स्थिति में सुधार हो सकता है. 

ट्रंप ने दी फ्रेडरिक मर्ज को बधाई

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि जर्मनी में कंजरवेटिव पार्टी ने बहुत बड़ा और अत्यधिक प्रतीक्षित चुनाव जीत लिया है. ठीक वैसे ही जैसे अमेरिका में हमने जीता है. जर्मनी की जनता ऊर्ज़ा और इमिग्रेशन जैसे मुद्दों पर बिना तर्क वाली नीतियों से तंग आ गई थी, जो कई वर्षों से हावी रही हैं. यह जर्मनी के लिए और अमेरिका के लिए एक महान दिन है. सभी को बधाई. अभी और भी कई विक्ट्री आने वाली हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement