Advertisement

घाना में सड़क हादसे में 61 लोगों की मौत

घाना में एक हाईवे पर ट्रक और बस की टक्कर हो जाने पर कम से कम 61 यात्रियों की मौत हो गई.

हादसे में राष्ट्रपति जान दरामणि ने जताई संवेदना हादसे में राष्ट्रपति जान दरामणि ने जताई संवेदना
सबा नाज़/BHASHA
  • अकरा,
  • 19 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 9:32 AM IST

घाना में एक हाईवे पर ट्रक और बस की टक्कर हो जाने पर कम से कम 61 यात्रियों की मौत हो गई.

पुलिस ने बताया कि गुरुवार को सरकारी बस और कार्गो ट्रक के बीच आमने सामने की टक्कर हुई. बस उत्तर के शहर तामाले जा रही थी. क्षेत्रीय पुलिस प्रवक्ता क्रिस्टोफर ताविह ने बताया कि हादसा बीती रात किनताम्पो कस्बे में हुआ जो राजधानी अकरा से करीब 400 किलोमीटर दूर है.

Advertisement

ट्विटर पर राष्ट्रपति जान दरामणि महामा पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई और कहा कि आपात राहत कर्मी बचाव कार्य में लगे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement