Advertisement

होटल डायरेक्टर रही लड़की बनी यौनकर्मी, कैमरे पर सुनाई आपबीती

छह साल तक होटल डायरेक्टर के रूप में काम करने वाली लड़की, यौनकर्मी बन गई. उसके काम के बारे में परिवार को नहीं पता. लेकिन उसने कैमरे के सामने आकर आपबीती सुनाई है. उसने कहा कि अब उसे पैरेंट्स के रिएक्शन का इंतजार है. लड़की ने कहा कि घर वालों को लगता होगा कि वह ग्राफिक डिजाइनर है.

यूट्यूबर से बातचीत में लड़की ने किया खुलासा (फोटो- YouTube) यूट्यूबर से बातचीत में लड़की ने किया खुलासा (फोटो- YouTube)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 19 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:50 PM IST

होटल डायरेक्टर के रूप में काम करने वाली एक लड़की, यौनकर्मी बन गई है. उसके परिवार को उसके नए काम के बारे में नहीं पता है. इसके बाद भी उसने कैमरे पर आकर अपनी आपबीती सुनाई. उसका कहना है कि अब वह अपने परिवार का रिएक्शन झेलने के लिए तैयार है. 

बेला नाम की लड़की ने बताया कि वह पहले होटल इंडस्ट्री में जॉब करती थी. लाइफ अच्छी चल रही थी, इसी बीच बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप हो गया. ब्रेकअप के बाद एक दिन उसने जॉब भी छोड़ दी और फिर आगे चलकर यौनकर्मी बन गई. वह अमेरिका के Nevada राज्य में काम करती है. यहां सेक्स वर्क कानूनी है.

Advertisement

अमेरिकी यूट्यूबर मैट कलन (Matt Cullen) से बातचीत में बेला ने कहा- अपने काम के बारे में मैंने किसी को नहीं बताया है. यहां तक कि पैरेंट्स को भी नहीं. हालांकि, इंटरव्यू के बाद अब सबको पता चल जाएगा. 

बेला ने आगे कहा- मैं यहां पिछले एक साल से हूं. मेरी तस्वीरें अब ऑनलाइन हैं. अब घर वालों का रिएक्शन झेलने को तैयार हूं. मुझे अपनी बहन को लेकर थोड़ा दुख होता है कि मैंने उसे भी नहीं बताया. हालांकि, उसे पता है कि मैं सेफ हूं, खुश हूं और अच्छे से रह रही हूं. 

एडल्ट वर्कर बेला

यूट्यूबर द्वारा ये पूछे जाने पर कि घरवालों को क्या लगता है कि वो कौन सा काम करती है? इसके जवाब में बेला कहती है कि उन्हें लगता है कि मैं किसी अमेरिकन कंसल्टेंट फर्म में ग्राफिक डिजाइनर हूं. 

Advertisement

अपनी सुरक्षा के सवाल पर बेला ने कहा कि यहां हर कमरे में 'पैनिक बटन' लगा है. उसने कहा कि दिक्कत होने पर उसका प्रयोग कर सकते हैं. इससे चंद सेकेंड में सुरक्षाकर्मी मदद के लिए पहुंच जाते हैं. वह नेवादा के एक कानूनी रूप से वैध वेश्यालय में काम कर रही है.

यूट्यूबर मैट कलन ने अमेरिका के नेवादा स्थित Mustang Ranch Brothel का दौरा किया था, जो कि इलाके का लीगल रेड लाइट एरिया है. मैट ने यहां तीन दिन बिताए और वहां काम करने वाली महिलाओं से बातचीत की.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement