Advertisement

शादी से किया मना तो लड़की को फ्लैट से उठाकर ले गए, देखें CCTV वीडियो

Kidnapping for Marriage: एक लड़की ने शादी करने से इनकार किया तो उसे, उसके फ्लैट से ही किडनैप कर लिया गया. लड़की ने किसी तरह अपनी जान बचाई और पुलिस के पास पहुंची. इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें दो लोग लड़की को उठाकर ले जाते हुए दिख रहे हैं.

दो लोग लड़की को जबरन उठाकर ले गए दो लोग लड़की को जबरन उठाकर ले गए
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 01 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 3:59 PM IST

शादी करने से लड़की ने इनकार किया तो उसे उसी के फ्लैट से किडनैप कर लिया गया. इस घटना का वीडियो फुटेज भी सामने आया है, फुटेज में दो पुरुष लड़की को जबरन उठाकर ले जाते हुए दिख रहे हैं. किडनैपिंग की वारदात लड़की के 18वें जन्‍मदिन के तुरंत बाद हुई. 

ये घटना रूस की है. स्थानीय मीडिया में लड़की की किडनैपिंग 'दुल्‍हन चोरी' के रूप में दिखाई गई क्‍योंकि सालों पुरानी परंपरा आज भी रूस के कई इलाकों में प्रचलित है. 

Advertisement

18 साल की लड़की बेला रवोयन ने 20 साल के अमिक शमोयन से शादी करने से मना कर दिया था. gazeta.ru से बात करते हुए एक शख्‍स ने कहा अमिक, बेला से प्‍यार करता था. उसने ही लड़की का किडनैप किया. 

आरोपी अमिक (Credit: Amik Shamoyan)

इस मामले में बेला के पिता ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. रूसी इंवेस्टिगेटिव कमेटी ने कहा कि आरोपी अमिक शमोयन को गिरफ्तार कर लिया गया है. अमिक के पिता और भाई वांटेड लिस्‍ट में हैं. अमिक को रिमांड में लेकर पूछताछ की जा रही है. 

बेला ने बताया कि उसे किडनैप कर Nizhny Novgorod इलाके में ले जाया गया. हालांकि, वह कुछ दिन के बाद खुद ही किडनैपर्स के चंगुल से मुक्‍त होकर पुलिस के पास पहुंच गई और मामले की जानकारी दी. 

जब लड़की के पिता ने लहराई बंदूक 
इस घटना का एक और वीडियो भी सामने आया है, जिसमें बेला के पिता आरोपी किडनैपर की फैमिली द्वारा चलाए जा रहे कैफे में बंदूक लहराते हुए दिख रहे हैं. हालांकि, इस दौरान उन्‍होंने कोई फायरिंग नहीं की. 

Advertisement

मामले की जांच जारी
किडनैपिंग की यह घटना क्‍यों हुई, इसके पीछे की परिस्थिति क्‍या थी? यह वजह अब तक स्‍पष्‍ट नहीं हो पाई है. दावा यह भी किया जा रहा है कि लड़की के पिता उसकी शादी एक दूसरे अमीर परिवार में करवाना चाहते थे. मामले की जांच जारी है.
 

 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement