Advertisement

समुद्र के अंदर लड़की से छेड़छाड़, जबरन किया KISS, बाहर आने पर पुलिस ने लिया ये एक्शन

स्कूबा डाइविंग (Scuba Diving) के लिए गई 24 साल की एक लड़की के साथ छेड़खानी हुई. ट्रेनर ने समुद्र के अंदर उसके साथ छेड़छाड़ की. लड़की का आरोप है कि ट्रेनर ने उसे जबरन किस (Kiss) भी किया.

पानी के अंदर लड़की से छेड़खानी (Photo: Facebook/SempornaInfo) पानी के अंदर लड़की से छेड़खानी (Photo: Facebook/SempornaInfo)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 09 मई 2023,
  • अपडेटेड 4:19 PM IST

समुद्र में स्कूबा डाइविंग (Scuba Diving) के लिए गई 24 साल की एक लड़की छेड़खानी का शिकार हो गई. ट्रेनर ने पानी के अंदर उसके साथ छेड़छाड़ की. लड़की का आरोप है कि ट्रेनर ने उसे जबरन किस (Kiss) भी किया. लड़की की शिकायत पर आरोपी ट्रेनर को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना मलेशिया के Sabah राज्य की है. मामले में राज्य के पर्यटन मंत्री का भी बयान आया है. 
 
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक, हाल ही में Sabah के Semporna टाउन में एक चाइनीज लड़की स्कूबा डाइविंग के लिए गई थी. सेफ़्टी के लिए उसके साथ एक इंस्ट्रक्टर (ट्रेनर) भी था. इसी दौरान समुद्र की गहराइयों में ट्रेनर ने उससे बदतमीजी की. उसने पानी के अंदर ही लड़की को जबरन किस कर लिया. 

Advertisement

लड़की ने बताया कि घटना 5 मई की है. चीन वापस लौटने से पहले मलेशियाई पुलिस में ट्रेनर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया. लड़की के अनुसार, ट्रेनर ने ना सिर्फ पानी के अंदर बदसलूकी की बल्कि बाहर आने के बाद भी उसकी गलत हरकत जारी रही. 

Photo: Facebook/SempornaInfo

लड़की का आरोप है कि ट्रेनर लगातार पीछा कर रह रहा था. मोबाइल पर मैसेज भेजे जा रहा था. इतना ही नहीं वो उसकी निजी जानकारियां भी जुटाने लगा था. ट्रेनर की हरकतों से डर कर वो पुलिस के पास पहुंची और उसे अरेस्ट करवा दिया. फिलहाल, पुलिस ने ट्रेनर के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने उसे रिमांड पर लिया है. 

Sabah राज्य के पर्यटन मंत्री क्रिस्टीन ल्यू ने घटना को 'अफसोसजनक' बताया है. उन्होंने लड़की के साथ हुई वारदात पर दुख जताते हुए दोषी पर सख्त एक्शन लेने की बात कही है. क्रिस्टीन ने कहा कि इस घटना ने राज्य के पर्यटन उद्योग की छवि को नुकसान पहुंचाया है. टूरिस्ट प्लेस पर ऐसी हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी. वहीं, इस वारदात को लेकर चीनी सोशल मीडिया पर लोगों ने गुस्सा प्रकट किया है. 

Advertisement


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement