
खूबसूरत दिखने के लिए एक लड़की ने अपने चेहरे की प्लास्टिक सर्जरी करवा ली. इस सर्जरी में उसने 55 लाख रुपये से अधिक खर्च कर डाले. हैरानी की बात यह है कि लड़की ने बहुत कम उम्र से ही सर्जरी करवाना शुरू कर दिया था. इसको लेकर लोगों ने उसे ट्रोल भी किया.
हाल ही में इस लड़की ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक पर एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में उसने बताया कि उसका क्यूट और खूबसूरत चेहरा प्लास्टिक सर्जरी का नतीजा है. टिकटॉक पर ये लड़की zirazyo_ के नाम जानी जाती है.
वीडियो में zirazyo_ कहती हैं बेहतर दिखना कोई बुरी बात नहीं है और प्लास्टिक सर्जरी किसी को भी बदल सकती है. उसके वीडियो को अब तक 26 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है.
Yahoo न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, zirazyo_ जापान की रहने वाली है. जब वो पांचवीं कक्षा में थी तब माता-पिता ने उसकी आंख की सर्जरी करवाई थी. ये पहली सर्जरी zirazyo_ की जिद के कारण कराई गई थी. तब वो 10-11 साल की ही थी.
एक इंटरव्यू में उसने कहा कि स्कूल में लुक्स के कारण उसे तंग किया जाता था. इसलिए उसने कॉस्मेटिक सर्जरी कराने की ठान ली. वो मॉडलिंग या फिल्मों में करियर बनाना चाहती थी इसलिए पैरेंट्स ने भी zirazyo_ की जिद का समर्थन किया और प्लास्टिक सर्जरी करवाने की इजाजत दे दी.
zirazyo_ ने एक के बाद एक सर्जरी करवाकर अपने चेहरे को पूरी तरह से बदल दिया. उसकी पहले की और बाद की तस्वीर देखकर लोगों को अपनी आंखों पर यकीन नहीं होता. zirazyo_ ने बताया कि उसने 55 लाख रुपये से ज्यादा अपनी सर्जरी पर लगा दिए हैं.
हालांकि, zirazyo_ यह भी कहती है कि नेचुरल चेहरे में ही इंसान अच्छा लगता है. लेकिन प्लास्टिक सर्जरी कोई बुरी बात नहीं है. हमें खुद को आंकने के लिए दूसरों से तुलना करने की आवश्यकता नहीं है.