Advertisement

गूगल, चीन नहीं बल्कि अमेरिकी सेना के प्रति समर्पित: ट्रंप, गूगल के सीईओ पहुंचे व्हाइट हाउस

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई से मुलाकात के बाद कहा कि गूगल अमेरिकी सेना के प्रति पूरी तरफ से समर्पित है. इससे पहले ट्रंप ने गूगल पर चीन और उसकी सेना की मदद करने का आरोप लगाया था.

गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई (फाइल-फोटो) गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई (फाइल-फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 28 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 1:25 PM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को गूगल सीईओ सुंदर पिचाई से मुलाकात की. ट्रंप ने इस मुलाकात के बाद ट्वीट करते हुए कहा कि पिचाई के साथ मुलाकात अच्छी रही. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि पिचाई ने विश्वास दिलाया है कि गूगल चीन की सेना के नहीं बल्कि अमेरिकी सेना के प्रति पूरी तरह से समर्पित हैं. पिचाई को यह सफाई इसलिए देनी पड़ी क्योंकि कुछ हफ्ते पहले ट्रंप ने कहा था कि चीन में गूगल की गतिविधियों से यह स्पष्ट है कि वह चीन और उसकी सेना की मदद कर रहा है.

Advertisement

व्हाइट हाउस में सुंदर पिचाई से मिलने के बाद उन्होंने कहा कि उनकी ये बैठक काफी अच्छी थी. साथ-साथ पिचाई ने ट्रंप को भरोसा दिलाया कि Google चीन की सरकार या चीन की सेना को किसी भी तरह से मदद नहीं कर रहा है.वह पूरी तरह से अमेरिका, अमेरिकी प्रशासन और अमेरिकी सेना के लिए प्रतिबद्ध है.

इसके अलावा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्होंने पिचाई के साथ राजनीतिक निष्पक्षता समते कई मुद्दों पर चर्चा की. ट्रंप ने पिचाई से ऐसे भी मुद्दों के बारे में जानना चाहा जिनमें गूगल देश के लिए कुछ कर सके है. वहीं, पिचाई की ओर से बैठक को लेकर फिलहाल कोई ट्वीट नहीं किया गया है. हालांकि, गूगल के एक प्रवक्ता ने कहा कि ट्रंप से इस खास बातचीत को लेकर पिचाई खुश हैं. उन्होंने कहा कि हम उभरते हुए अमेरिकी सरकार के साथ काम करने के लिए हमेशा से तैयार है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement