Advertisement

Google ने 28 के बाद 20 और कर्मचारियों को निकाला, इजरायल डील के खिलाफ कर रहे थे प्रोटेस्ट

हाल ही में गूगल के कैलिफोर्निया और न्यूयॉर्क दफ्तर में कई कर्मचारियों ने इजरायली सरकार के साथ कंपनी की डील को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया था. कर्मचारी प्रोजेक्ट निंबस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे, जो इज़राइल और Google के बीच एक क्लाउड कंप्यूटिंग डील है. इस मामले में 28 के बाद अब 20 और कर्मचारियों को निकाल दिया गया है.

FILE PHOTO: Google FILE PHOTO: Google
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 9:46 AM IST

इजरायल सरकार के साथ डील का विरोध कर रहे गूगल के कई कर्मचारियों के खिलफ कंपनी का एक्शन जारी है. गूगल ने 28 कर्माचारियों के बाद अब 20 और कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है. गूगल ने यह फैसला उस प्रदर्शन के बाद लिया है, जिसमें कई कर्मचारियों ने 1.2 बिलियन डॉलर के रक्षा अनुबंध प्रोजेक्ट निंबस का विरोध किया था. 

Advertisement

नो फॉर रंगभेद ग्रुप के प्रवक्ता जेन चुंग ने बताया कि इस मामले में अब तक निकाले गए कर्मचारियों की संख्या 50 से ज्यादा हो गई है. बता दें कि इस विरोध-प्रदर्शन के बाद शुरुआत में 9 कर्मचारियों की गिरफ्तारी हुई थी. वहीं, Google के सिक्योरिटी चीफ क्रिस रैको ने इसकी निंदा की थी. 

सुंदर पिचाई ने कही ये बात

बता दें कि गूगल के सिक्योरिटी चीफ रैको ने प्रदर्शनों को साथी कर्मचारियों के लिए तकलीफदेह और धमकी दने वाला ब ताया था. उन्होंने एक सर्कुलर भी जारी किया था. इसके बाद गूगल की जांच में 28 कर्मचारियों को बाहर का राश्ता दिखा दिया गया. गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने भी रैको की बातों को दोहराते हुए कहा कि गूगल खुले संवाद की संस्कृति को बढ़ावा देता है. उन्होंने कहा,'हमारे पास खुली चर्चा करने की संस्कृति है, जो हमें शानदार प्रोडक्ट बनाने और महान विचारों को एक्शन में बदलने के सक्षम बनाती है.'

Advertisement

कैसे हुई प्रदर्शनों की शुरुआत

बता दें कि हाल ही में गूगल के कैलिफोर्निया और न्यूयॉर्क दफ्तर में कई कर्मचारियों ने इजरायली सरकार के साथ कंपनी की डील को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया था. कर्मचारी प्रोजेक्ट निंबस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे, जो इज़राइल और Google के बीच एक क्लाउड कंप्यूटिंग डील है. इस पर 2021 में साइन किए गए थे. दरअसल, गूगल के न्यूयॉर्क और कैलिफोर्निया सहित कई दफ्तरों में इसे लेकर विरोध-प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शनकारी 'नो टेक फॉर रंगभेद' आंदोलन का हिस्सा थे, जो Google के अंदर एक संगठन है. यह संगठन कंपनी के कमर्शियल फैसलों के बारे में तेजी से मुखर रहा है.

केबिन तक पहुंच गए थे वर्कर

इससे पहले गूगल ने 18 अप्रैल को अपने 28 कर्मचारियों कौ नौकरी से निकालने का फैसला लिया था. इन कर्मचारियों ने ही शुरुआत में गूगल के कैलिफोर्निया और न्यूयॉर्क स्थित ऑफिस में कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन शुरू किया था. प्रदर्शन के दौरान कई प्रदर्शनकारी बॉस के केबिन तक पहुंच गए थे. उन्होंने वहां पर प्रदर्शन किया था, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया था.

टेक्नोलॉजी कंपनियों पर उठे सवाल

बात दें कि इजरायल और हमास के बीच पिछले 200 दिनों से जंग जारी है, इसका असर गाजा पर भी पड़ा है, जहां इजरायल ने कई एयरस्ट्राइक की हैं. ऐसे में Google दफ्तर में प्रोटेस्ट करने वाले कर्मचारी कह रहे हैं कि अमेरिकी की टेक्नोलॉजी कंपनियां इस जंग के बीच इजरायल का समर्थन कर रही हैं. यह ठीक नहीं है.

Advertisement

किस प्रोजेक्ट का हो रहा विरोध

गूगल की नौकरी से बाहर निकाले गए गए ये कर्मचारी कंपनी का इसलिए विरोध कर रहे हैं, क्योंकि उनका दावा है कि प्रोजेक्ट निंबस के तहत इजरायल को फायदा पहुंचाया जा रहा है. प्रोजेक्ट निंबस एक 1.2 बिलियन अमेरिकी डॉलर की लागत का प्रोजेक्ट है, जो इजरायल सरकार के साथ किया है. इसमें अमेजन भी शामिल है.

पुलिस ने कर्मचारियों को किया था डिटेन

Google के कर्मचारियों का प्रदर्शन करते हुए एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जहां कुछ प्रदर्शनकारी ऑफिस के बॉस के केबिन तक पहुंच गए और कई घंटों तक वे बाहर नहीं निकले. इसके बाद पुलिस को बुलाया और पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया और वहां से बाहर निकाला.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement